फैसले पर खुशी उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमन्त्री हरगोविंद कुशवाहा का कहना है कि महारानी लक्ष्मीबाई पूरे विश्व की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। उनकी वीरता से कोई भी अनजान नहीं है। मुझे गर्व हुआ, जब स्टेशन का नाम महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने का प्रस्ताव भेजा गया।
इन स्टेशनों के बदले गए नाम बता दें कि इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया था। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद सभी जगह से मंडुवाडीह स्टेशन का नाम हटा दिया गया। स्टेशन का कोड बीएसबीएस होगा। इससे पहले मुगलसराय स्टेशन का भी नाम बदला गया था। उसका नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया था।