bell-icon-header
झांसी

नौतपा आज से, खूब तपेंगे सूर्य: इस बार 48 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

नौतपा में सूर्य के आग उगलते तूफान का सामना करना पड़ेगा। 4 डिग्री तक पहुंचेगा पारा। तेज हवाओं का कहर जारी रह सकता है। बारिश की उम्मीदें टूटीं!

झांसीMay 25, 2024 / 08:10 am

Ramnaresh Yadav

नौतपा का तूफान: सूर्य 9 दिनों तक बरसाएंगे आग, तेज हवाओं का भी अलर्ट

गर्मी का प्रचंड रूप अब और तीखा होने वाला है। 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा में सूर्य अपना तेवर दिखाएंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार नौतपा में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। 2 जून तक यह तीव्र गर्मी का दौर जारी रह सकता है।

नौतपा का महत्व

ज्योतिषाचार्य शान्तनु पाण्डेय और रमाकान्त शास्त्री के अनुसार, ज्येष्ठ मास में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और 15 दिन तक इसी नक्षत्र में भ्रमण करते हुए मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब इन 15 दिनों में से शुरुआती 9 दिनों को नौतपा कहा जाता है। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे पास रहता है, जिसके कारण धरती तपने लगती है और तीव्र गर्मी का अनुभव होता है।

बारिश का अनुमान

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि यदि नौतपा में बारिश नहीं होती है तो मॉनसून अच्छा आता है। मौसम विभाग के अनुसार भी इस बार नौतपा में बारिश होने की संभावना कम है, लेकिन तेज हवाएं चल सकती हैं।

Hindi News / Jhansi / नौतपा आज से, खूब तपेंगे सूर्य: इस बार 48 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.