गांव में दहशत का माहौल
झांसी में हुए इस दोहरे हत्याकांड से गांव में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी तलवार और फरसा लेकर थाने में आत्मसमर्पण के लिए जा रहा था। रास्ते में पुलिस ने उसे रोककर खून से सने हथियार देखकर तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुधा सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक पुष्पेंद्र के परिजन ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही हत्या की बात स्वीकारते हुए थाने जा रहा था। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।