झांसी-बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को JBDA के नाम से पहचान मिली है। देश में बुंदेलखंड को पिछड़े क्षेत्र के रूप में देखा जाता है। यहां के लोग रोजगार की तलाश में देश के हर बड़े शहर के लिए पलायन करते हैं। मार्च के महीने में यूपी सरकार ने बड़ा ऐलान किया था। जिससे बुंदेलखंड की सूरत बदल जाएगी। अब नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड का विकास होने जा रहा है।
बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने पत्रिका की टीम को दिए इंटरव्यू में यूपी और केंद्र की सरकार का आभार व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने बबीना विधानसभा में लागू होने वाले सरकार के इस बड़े प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यहां की जनता को इससे क्या लाभ मिलेगा उस पर अपने विचार रखे।