झांसी

झांसी-ग्वालियर हाईवे पर फ्लाईओवर को सेना की मंजूरी, 22 साल बाद फिर से मिलेगी रफ्तार

22 साल के इंतजार के बाद, बहुप्रतीक्षित झांसी-ग्वालियर हाईवे पर फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सेना ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए अपनी मंजूरी (एनओसी) दे दी है।

झांसीMay 26, 2024 / 05:02 pm

Ramnaresh Yadav

झांसी-ग्वालियर हाईवे फ्लाईओवर बनाने का रास्ता साफ

22 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार झांसी-ग्वालियर हाईवे पर फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सेना ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। 2002-04 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का काम फ्लाइंग जोन के हवाले से सेना द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद रुक गया था।

नए डिजाइन में सुरंग और फ्लाईओवर

नए डिजाइन में झांसी-कानपुर हाईवे पर सुरंग और झांसी-ग्वालियर रोड पर एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर शामिल है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 130 करोड़ रुपये आंकी गई है।

दो साल में होगा तैयार, कम होगी यातायात की भीड़

एनएचएआई के परियोजना अधिकारी सुनील चंद्र जैन ने बताया कि जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उनका दावा है कि अगले दो साल के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। फ्लाईओवर बनने से झांसी-कानपुर और झांसी-ग्वालियर हाईवे पर यातायात की भीड़ भाड़ कम होगी और लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhansi / झांसी-ग्वालियर हाईवे पर फ्लाईओवर को सेना की मंजूरी, 22 साल बाद फिर से मिलेगी रफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.