दोनों ने खत्म किया रिश्ता
गत सोमवार को
झालावाड़ के भवानीमंडी निवासी सोनम माली ने दूल्हा बनते हुए भैंसोदामंडी निवासी रीना शर्मा के साथ अदालत परिसर में वकील के समक्ष एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली थी। इस घटना के बाद सोमवार रात को रीना के मामा उसे अपने साथ लेकर चले गए। बाद में सोनम ने भी उससे रिश्ता खत्म कर लिया। सोनम ने बताया कि भावुकता में उन्होंने यह कदम उठा लिया था। वे अलग रहकर अपना नैसर्गिक जीवन जिएंगी।
बता दें कि दोनों लड़कियां मजदूरी करती हैं। वे पिछले चार साल से एक-दूसरे को जानती थी। इस दौरान दोनों की रोजाना मोबाइल पर घंटों बात होती थी। दोनों एक दूसरे से अपना सुख और दुख साझा करती थीँ। सोनम माली ने बताया था रविवार रात को रीना शर्मा की मां व भाई ने रीना से झगड़ा किया था। झगड़े के बाद उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया। रीना ने सोनम को पूरा घटनाक्रम बताया और कहा कि अब वह उसके साथ रहेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी। सोनम ने सारा वाकया अपने माता-पिता को बताया। उनकी सहमति मिलने के बाद सोनम ने सोमवार को रीना के साथ अदालत में जाकर शादी कर ली थी।