scriptगागरीन बांध की नहर टूटी, खेतों में भरा पानी | The canal of Gagarin dam broke, fields filled with water | Patrika News
झालावाड़

गागरीन बांध की नहर टूटी, खेतों में भरा पानी

झालरापाटन.सुनेल पंचायत समिति क्षेत्र के गागरीन परियोजना बांध की निर्माणाधीन नहर के क्षतिग्रस्त हो जाने से गांव सामरिया के दर्जनों खेतों में पानी भर गया।

झालावाड़Nov 08, 2024 / 09:26 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन.सुनेल पंचायत समिति क्षेत्र के गागरीन परियोजना बांध की निर्माणाधीन नहर के क्षतिग्रस्त हो जाने से गांव सामरिया के दर्जनों खेतों में पानी भर गया।
झालरापाटन.सुनेल पंचायत समिति क्षेत्र के गागरीन परियोजना बांध की निर्माणाधीन नहर के क्षतिग्रस्त हो जाने से गांव सामरिया के दर्जनों खेतों में पानी भर गया।
  • झालरापाटन पंचायत समिति की पूर्व प्रधान भारती नागर ने बताया कि जल संसाधन विभाग की ओर से बनाई जा रही नहर का लेवल सही नहीं होने और अभी इसका निर्माण कार्य भी पूरा नहीं होने से पहले ही बुधवार रात को बांध से इस नहर में पानी छोड़ दिया गया, जिससे नहर जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें छोड़ा गया पानी गांव के दर्जनों खेतों में भर गया जिससे किसानों को अगली फसल की तैयारी करने में परेशानी आ गई। पूर्व प्रधान ने बताया कि उन्होंने एक पखवाड़ा पहले ही जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को इस नहर का लेवल सही नहीं होने की जानकारी दी थी। इसके बावजूद विभागीय कर्मचारियों ने अधूरी बनी इस नहर में बांध से पानी छोड़ दिया जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। पूर्व प्रधान ने गुरुवार को फिर से जल संसाधन विभाग की अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर उन्हें ठेकेदार की लापरवाही और हालात से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता ने इस समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Jhalawar / गागरीन बांध की नहर टूटी, खेतों में भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो