scriptRoad Accident in Jhalawar: बेकाबू ट्रक ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, गांव में छाया मातम | Road Accident in Jhalawar An uncontrolled truck killed three people of same family | Patrika News
झालावाड़

Road Accident in Jhalawar: बेकाबू ट्रक ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, गांव में छाया मातम

Road Accident in Jhalawar: झालरापाटन के उज्जैन रोड पर नाहरड़ी के पास एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

झालावाड़Dec 09, 2024 / 07:33 pm

Nirmal Pareek

Road Accident in Jhalawar
Road Accident in Jhalawar: झालरापाटन में जयपुर-इंदौर राजमार्ग पर गांव नाहरडी मोड़ पर सोमवार शाम को एक अनियंत्रित ट्रक के बाइक पर पलट जाने से बाइक सवार एक बुजुर्ग, उसकी बेटी और नाती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामगंजमंडी के धाकड़ा की देवी गांव के निवासी के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।

घुमावदार मोड़ पर हुआ हादसा

बता दें, यह हादसा अंधे (घुमावदार) मोड़ पर हुआ है, जिसे हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। हादसे के दौरान ट्राला पलट गया और बाइक सवार तीनों लोग उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने सावल मशीन से ट्रक को सीधा करवा कर दबे हुए तीनों जनों के शवों को बाहर निकाला। तीनों शवों को एसआरजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें

RBI के नए गवर्नर बने IAS संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार; राजस्थान से क्या है कनेक्शन?

रिश्तेदारी में जा रहा था परिवार

पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि रामगंज मंडी क्षेत्र के गांव देवरी खुर्द निवासी 60 वर्षीय मोहनलाल सुथार अपनी बेटी 26 वर्षीय मंजू बाई उर्फ काली और नाती रुद्राक्ष के साथ सोमवार सुबह मध्यप्रदेश के सोयत कलां थाना क्षेत्र के गांव बोरबंद में अपने रिश्तेदार के यहां बहारवें के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।
दोपहर को खाना खाने के बाद तीनों जने बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच नाहरडी मोड पर इंदौर की ओर से आ रहे हैं एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बाइक पर पलट गया जिससे तीनों जने उसके नीचे दब गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

Hindi News / Jhalawar / Road Accident in Jhalawar: बेकाबू ट्रक ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, गांव में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो