घुमावदार मोड़ पर हुआ हादसा
बता दें, यह हादसा अंधे (घुमावदार) मोड़ पर हुआ है, जिसे हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। हादसे के दौरान ट्राला पलट गया और बाइक सवार तीनों लोग उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने सावल मशीन से ट्रक को सीधा करवा कर दबे हुए तीनों जनों के शवों को बाहर निकाला। तीनों शवों को एसआरजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। यह भी पढ़ें
RBI के नए गवर्नर बने IAS संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार; राजस्थान से क्या है कनेक्शन?
रिश्तेदारी में जा रहा था परिवार
पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि रामगंज मंडी क्षेत्र के गांव देवरी खुर्द निवासी 60 वर्षीय मोहनलाल सुथार अपनी बेटी 26 वर्षीय मंजू बाई उर्फ काली और नाती रुद्राक्ष के साथ सोमवार सुबह मध्यप्रदेश के सोयत कलां थाना क्षेत्र के गांव बोरबंद में अपने रिश्तेदार के यहां बहारवें के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। दोपहर को खाना खाने के बाद तीनों जने बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच नाहरडी मोड पर इंदौर की ओर से आ रहे हैं एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बाइक पर पलट गया जिससे तीनों जने उसके नीचे दब गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।