bell-icon-header
झालावाड़

Ration Shop: राहत भरी खबर, राशन की दुकानों पर बाजार से 35 रुपए किलो सस्ती मिलेगी ये दाल

आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार की ओर से राशन की दुकानों पर सस्ते दाम पर दाल का वितरण किया जाएगा।

झालावाड़Jul 24, 2024 / 05:01 pm

Santosh Trivedi

Jhalawar News: आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार की ओर से राशन की दुकानों पर सस्ते दाम पर चना दाल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से एसओपी जारी कर भारत दाल योजना की तैयारी की जा रही है। जिसमें राजस्थान के सभी जिला रसद अधिकारी से वहां की आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव मांगे गए है।
एसओपी के अनुसार चना दाल 1 किलोग्राम के पैक में उपल्ब्ध करवाई जाएगी। जिसकी कीमत 60 रुपए होगी। वर्तमान में चना दाल के भाव बाजार में दुकानों पर 90 से 95 रुपए प्रति किलोग्राम से आमजन को बेची जा रही है। प्रथम चरण में एफपीएस के माध्यम से भारत दाल (चना दाल)के वितरण का कार्य प्रारभ किया जाना प्रस्तावित है।

इस तरह होगा वितरण


योजना के तहत सबसे पहले आरएसएफसीएससी की ओर से मांग के अनुसार खाद्य विभाग राजस्थान के माध्यम से भारत सरकार से चना दाल का आवंटन मिलेगा। राशन की दुकान से 60 रुपए प्रति किलो पैकेट व 30 केजी का पैकेट 55 रुपए किलो आमजन ओर उपभोक्ताओं को मिलेगा। झालावाड़ जिले में 2 लाख 78 हजार राशन कार्ड धारी है। जिनके परिवार की सदस्यों की संया 9 लाख से अधिक है। वहीं जिले में करीब 630 उचित मूल्य की दुकानें है।

कीमतों पर लगेगा अंकुश

खुदरा बाजार में दालों की कीमतों को स्थिर करना एवं उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर दालों की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं राज्य की उचित मूल्य की दुकानों की अतिरिक्त आय में वृद्धि करना एवं खुले बाजार में खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से दालों की कीमतों पर अंकुश लगाना है।

बनाया नोडल एजेंसी

योजना के तहत प्रदेश में राशन की दुकानों के माध्यम से चना दाल की बिक्री के लिए राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड जयपुर (आरएसएफसीएससी) को नोडल एजेन्सी बनाया है।
भारत दाल योजना की क्रियान्विति के लिए विभाग की ओर से जारी एसओपी के अनुसार जिले की कार्य योजना बनाई जा रही है। कार्य पूरा होने के बाद विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। उसके बाद उच्चाधिकारियों से जो भी निर्देश आएंगे उसके अनुसार काम किया जाएगा।
विनोद कुमार, प्रर्वतन निरीक्षक, रसद विभाग झालावाड़

Hindi News / Jhalawar / Ration Shop: राहत भरी खबर, राशन की दुकानों पर बाजार से 35 रुपए किलो सस्ती मिलेगी ये दाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.