आयोग जल्द ही जारी करेगा पुनरीक्षण कार्यक्रम
निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा। इस पुनरीक्षण में एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखा जाएगा। पंचायत की वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रगणकों की आवश्यकता होगी। प्रगणकों की संख्या के आकलन के लिए गत आम चुनाव में स्थापित मतदान केन्द्रों की संया को आधार बनाया जा रहा है।विभाजन की प्रक्रिया के लिए आवश्यक सूचनाएं तैयार
चुनाव कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अधिकारी रोहित पाटीदार ने बताया कि आगामी चुनावों के लिए नियुक्त स्टेट लेवल की ओर से निर्मित सॉटवेयर के माध्यम से विधानसभा की मतदाता सूचियों का अद्यतन डेटाबेस पंचायत के वार्डवार विभाजित कर मतदाता सूचियां तैयार की जाएगी। इस विभाजन की प्रक्रिया के लिए आवश्यक सूचनाएं भी तैयार की जा रही हैं। सूचना ई-सूची पर अपलोड करने के बाद वार्डवार प्रारूप में मतदाता सूचियां तैयार की जाएंगी।1100 वोटर्स पर होगी एक प्रगणक की नियुक्ति
प्रगणकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी स्पष्ट की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के तीन या चार वार्डों के लिए 1100 मतदाता पर एक प्रगणक की नियुक्ति होगी। एक प्रगणक को एक से अधिक पंचायतों के वार्ड आवंटित नहीं किए जाएंगे। संभव हुआ तो बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की ही प्रगणकों के पद पर नियुक्ति की जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत में पदस्थापित कार्मिक को उसी वार्ड का प्रगणक बनाना प्राथमिकता होगी। सभी प्रगणकों का किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं होना चाहिए ।राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार के एक साल पर मिलेगा नई भर्तियों का तोहफा
वार्ड वाइज लिस्ट की जा रही तैयार
भवानीमंडी पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में 121 बीएलओ को लगा दिया गया है। वहीं डग पचायत समिति की 32 ग्राम पचायतों में 40 बीएलओ को लगाया गया है। इनके द्वारा वार्ड वाइज लिस्ट तैयार की जा रही है।-छत्रपाल सिंह चौधरी, सहायक रिटनिंग अधिकारी-उपखण्ड अधिकारी भवानीमंडी-गंगधार।