scriptअब बीज, उर्वरक व कीटनाशकों में भी मिलावट, 59 नमूने अमानक पाए | चार साल में 870 नमूने लिए | Patrika News
झालावाड़

अब बीज, उर्वरक व कीटनाशकों में भी मिलावट, 59 नमूने अमानक पाए

चार साल में 870 नमूने लिए

झालावाड़Jul 12, 2024 / 11:52 am

harisingh gurjar

हरि सिंह गुर्जर

कृषि विभाग की टीमें लगातार जिले में निरीक्षण कर बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों के नमूने ले रही है, लेकिन कुछ लोग दुकानों पर बेचने की बजाए वाहनों से गांव-गांव घूमकर भोले किसानों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। कृषि विभाग की टीमों की ओर से पिछले साढे तीन साल में लिए गए 870 कृषि आदानों के नमूनों में काफी सख्ंया में अमानक पाए गए हैं। इन्हें लेकर कृषि विभाग ने सबन्धित न्यायालयों में आदान विक्रेताओं के खिलाफ वाद दायर किया है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि जिले के समस्त आदान विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि जिले में सोयाबीन, मक्का, मंूगफली आदि फसलों की बुआई का समय चल रहा है। खरीफ फसलों के बीज,उर्वरक एवं कीटनाशक का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में एवं गुणवत्तापूर्ण रखें,इसके निर्देश दिए हैं। इसके साथ खरीदे गए आदान के संपूर्ण बिल वाउचर जैसे स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक व आदान परिसर पर मूल्य सूची अपडेट रखने के लिए भी कहा है।फिर भी कई जगह नकली खाद-बीज की शिकायते आ रही है। इसी खरीफ सीजन में उर्वरक के तीन व कीटनाशक का एक नमूना अमानक पाया गया है।
गुण नियंत्रण की वर्ष वार रिपोर्ट

बीज वर्ष आहरित मानक अमानक

21-22 94 88 06

22-23 97 90 07

23- 24 60 54 6

24-25 43 13 0
कुल अमानक बीज -19

उर्वरक

वर्ष आहरित मानक अमानक

21-22 94 80 14

22-23 114 108 8

23-24 69 66 3

24-25 50 32 3
कुल अमानक- 28

कीटनाशक

वर्ष आहरित मानक अमानक

21-22 81 77 4

22-23 77 73 4

23-24 66 63 3

24-25 25 15 1
कुल अमानक- 12

जिले में उर्वरक की उपलब्धता खरीफ-2024

यूरिया- 22789 मैट्रिक टन

डीएपी- 2472 मैट्रिक टन

एसएसपी- 20459 मैट्रिक टन

एमओपी- 168 मैट्रिक टन

एनपीके- 1824 मैट्रिक टन
चार साल में लिए नमूने

नमूने अमानक

बीज-294 19

उर्वरक-327 28

कीटनाशक-249 12

अधिकृत विक्रेता से खरीदें आदान, बिल जरूर लें

एक्सपर्ट व्यू-
जिस प्रकार खाद्य पदार्थों में मिलावटखोर मिलावट कर रहे हैं, उसी प्रकार अब कृषि क्षेत्र में भी नकली खाद, बीज व कीटनाशक बेचे जा रहे हैं, जो फसल को फायदा करने की बजाए उल्टा नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए किसानों को जागरूक होने की आवश्यकता है। किसी प्रकार का बीज, खाद या कीटनाशक खरीदते समय किसान को पक्का बिल अवश्य लेना चाहिए। बिल पर आदान का पूरा नाम,निर्माण तिथि, अवधि पार तिथि व उसका लॉट नंबर अवश्य लिखा हुआ हो। किसान खुद भी बिल पर हस्ताक्षर करें।अच्छे ब्रांड का बीज लें, स्वयं उगाकर देख ले। जिले में कहीं पर घर-घर या गांव-गांव जाकर नकली बीज, दवाई एवं उर्वरक बेचते हुए कोई व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना कृषि विभाग को तुरंत दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके और नकली आदानों पर अंकुश लगाया जा सके। जिले में खरीफ सीजन की बुआई शुरू हो चुकी है, ऐसे में किसानों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।बीज को कहीं से भी लेकर आए उसे स्वयं उगाकर जरुर देखे, ताकि संतुष्ठ हो जाएं। बीजोपचार कर ही बुवाई करें।
रामकुंवार वर्मा, सहायक निदेशक, मुख्यालय संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग झालावाड़।

नियमित कार्रवाई कर रहे हैं

जिले में लगातार नूमने लिए जा रहे हैं। कुछ अमानक पाए गए है, जिनके कारण बताओ नोटिस देकर उनका स्टोक सीज किया गया है। जिले पिछले चार साल में बीज के 19, उर्वरक के 28 तथा कीटनाशक के 12 नूमने अमानक पाए गए है। अमानक पाए गए नमूनों वाले आदान विक्रेताओं के खिलाफ सबन्धित न्यायालय में वाद दायर किए गए हैं। अभी 9 आदान विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए है, जिनकी दुकानों पर मूल्य सूची नहीं थी, रेकॉर्ड संधारित नहीं था, ऐसी कमियां थी, दूबारा चेक करने पर कमियां दूर नहीं की तो लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करेंगे।
केसी मीणा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग, झालावाड़।

Hindi News/ Jhalawar / अब बीज, उर्वरक व कीटनाशकों में भी मिलावट, 59 नमूने अमानक पाए

ट्रेंडिंग वीडियो