bell-icon-header
झालावाड़

जल जीवन मिशन: जिले में 85631 घरों में नहीं पहुंचा जल

वित्तीय वर्ष में आंगनबाड़ी एवं स्कूल भवन जो नल कनेक्शन से विहीन है उनमें प्राथमिकता से नल कनेक्शन करवाएं- कलक्टर

झालावाड़Jan 30, 2024 / 08:28 pm

harisingh gurjar

जल जीवन मिशन: जिले में 85631 घरों में नहीं पहुंचा जल

झालावाड़. केन्द्र सरकार की फ्लेगशिप योजना में शामिल जलजीवन मिशन के तहत घर-घर नल योजना समय पर पूरी होती नजर नहीं आ रही है। केन्द्र सरकार के अनुसार 2024 में हर घर में नल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन योजना की कुछआ चाल के चलते वित्तीय वर्ष में हर घर में नल कनेक्शन पहुंचना असंभव लग रहा है। योजना को लेकर आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अजयसिंह राठौड़ ने नल विहिन घरों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को दिए। वहीं बैठक में योजना की विस्तृत रिपोर्ट जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार झा ने पेश की।

जिले में 85 हजार जल कनेक्शन होना बाकी-
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत परियोजना के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार झा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में मार्च 2024 तक कुल 253622 घरों में जल संबन्ध किए जाने का लक्ष्य है,जिसमें से 30 जनवरी 2024 तक 167991 जल कनेक्शन किए जा चुके हैं, जिसमें अभी 85631 कनेक्शन और किए जाने हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में 14 वृहद् पेयजल योजनाओं से 1352 गांवों के कुल एफएचटीसी 222689 की स्वीकृति है। जिसमें वर्ष 2023-24 का वार्षिक लक्ष्य 59599 है जिसके विरुद्ध 29798 यानी 49.99 प्रतिशत हो चुके है।

एकल ग्राम पेयजल योजना में 126 ग्रामों में 32270 स्वीकृत है। इस वर्ष का लक्ष्य 6318 के विरुद्ध 2717 कनेक्शन किए जा चुके है। जिले के 361 ग्रामों में शत प्रतिशत एफएचटीसी पूर्ण हो चुके है। जिसमें से 187 ग्रामों का हर घर जल प्रमाण पत्र जारी हो चुके है, शेष के लिए कार्यवाही की जा रही है।

अधिकारी करेंगे निरीक्षण-
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत योजना का पंचायत समिति एवं तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें संबन्धित कनिष्ठ अभियता एवं सहायक अभियंता को कार्य से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी। ओटीएमपी के 6 ग्राम जिनके कार्यादेश जारी नहीं हो सके उनका शीघ्र कार्यादेश जारी हो सके इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।


योजना में लाएं प्रगति-
जिला कलक्टर ने वृहद पेयजल योजना गुलेण्डी व छापी विस्तार पेयजल योजना से संबन्धित 175 ग्रामों में पेयजल योजना के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। रोड कटिंग के बाद सड़कों की मरम्मत कार्य में लापरवाही नहीं करने के भी निर्देश दिए।बैठक में सीईओ नरेन्द्र सिंह पुरोहित, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता अमर सिंह मीणा, जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता आरके मीणा, वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केसी मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक दिलीप गुप्ता, एचआरडी कन्सल्टेंट राजेन्द्र कुमार शर्मा, हाइड्रोजियोलोजिस्ट डॉ.विक्रम टाक,सहायक अभियंता अनिल गुप्ता, खेमचन्द प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Jhalawar / जल जीवन मिशन: जिले में 85631 घरों में नहीं पहुंचा जल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.