झालावाड़

अब राजस्थान के SRG मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के साथ बदसलूकी, शराब के नशे में धुत थे सीनियर

Jhalawar News: जाने लगी तो दोनों छात्रों ने जबरदस्ती उनको रोकने का प्रयास किया। इस पर छात्राओं ने कुछ सीनियर्स से मदद मांगी, लेकिन सीनियर ने भी उनकी कोई मदद नहीं की।

झालावाड़Oct 24, 2024 / 01:54 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: कोलकाता रेप केस का मामला अभी थमा नहीं है कि राजस्थान के झालावाड़ के एसआरजी मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्राओं के साथ बदसलूकी का मामला सामने आ रहा है। अच्छी बात ये रही कि शिकायत मिलने के साथ ही मामले पर एक्शन ले लिया गया। दरअसल दो सीनियर छात्रों के तीन जूनियर छात्राओं के साथ शराब के नशे में बदसलूकी मामला आया है। शिकायत मिलने पर जांच के बाद दो दिन पूर्व कालेज के डीन ने दोनों छात्राों को तीन माह के लिए कक्षा से निलबित कर दिया, वहीं दोनों पर बीस-बीस हजार रुपए जुर्माना लगाया। उन्हें हॉस्टल से निष्कासित कर दिया। यह प्रकरण एक पखवाड़ा पुराना है।
जानकारी के अनुसार गत 19 सितंबर की रात करीब आठ बजे मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर एमबीबीएस-2023 बैच की 3 छात्राएं खड़ी होकर बातचीत कर रही थी। उसी समय एमबीबीएस 2020 बैच के छात्र रोहित जाखड़ व देवेश जांगिड़ शराब के नशे में उनके पास आए और बातचीत करने लगे। छात्राओं ने बताया कि दोनों ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और उनके हाथ में शराब की भी बोतलें थी।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! लगातार आ रही 3 दिन की छुट्टियां, जल्दी से कर लें घूमने का प्लान

कुछ देर बाद दोनों नशे में उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। वे जाने लगी तो दोनों छात्रों ने जबरदस्ती उनको रोकने का प्रयास किया। इस पर छात्राओं ने कुछ सीनियर्स से मदद मांगी, लेकिन सीनियर ने भी उनकी कोई मदद नहीं की। उन्हें इस बारे में किसी को शिकायत नहीं करने की धमकी दी गई। उन्हें अगले दिन भी धमकी दी गई।

Hindi News / Jhalawar / अब राजस्थान के SRG मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के साथ बदसलूकी, शराब के नशे में धुत थे सीनियर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.