bell-icon-header
झालावाड़

10 वीं की छात्रा ने मां के लिए बनाया ऐसा यंत्र कि जिला कलक्टर करेंगे सम्मानित और बाल वैज्ञानिक बनकर जाएगी जापान

झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के छोटे से गांव हसामदी की बाल वैज्ञानिक को पासपोर्ट के अभाव में वीजा बनने में आ रही अड़चन और जापान जाने में हो रही समस्या की खबर पत्रिका में 3 अक्टूबर को ‘नहीं हुआ पासपोर्ट जारी, बाल वैज्ञानिक मनीषा कैसे जाएगी जापान?‘ शीर्षक से प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया।

झालावाड़Oct 11, 2023 / 03:41 pm

Akshita Deora

झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के छोटे से गांव हसामदी की बाल वैज्ञानिक को पासपोर्ट के अभाव में वीजा बनने में आ रही अड़चन और जापान जाने में हो रही समस्या की खबर पत्रिका में 3 अक्टूबर को ‘नहीं हुआ पासपोर्ट जारी, बाल वैज्ञानिक मनीषा कैसे जाएगी जापान?‘ शीर्षक से प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया।

दरअसल जिस दिन राजस्थान पत्रिका में खबर छपी उसी दिन जिला कलक्टर आलोक रंजन के पिता रमेशचद्र ने फोन किया और इस बेटी के लिए प्रयास करने को कहा। इसके बाद जिला कलक्टर ने जयपुर, दिल्ली आदि जगह बात कर विशेष प्रयास किए और मनीषा का पासपोर्ट बन गया और वीजा आवेदन के लिए भी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

Motivational: ईंट-भट्ठे पर किया काम, चिमनी की रोशनी में पढ़ाई, फिर खुद ने जहां से पढाई की , अब वहीं बनी टीचर



राउमावि रोझाना की बालिका मनीषा का इंस्पायर अवॉर्ड मानक स्कीम शकुरा हाई स्कूल प्रोग्राम ऑफ जापान के अंतर्गत चयन हुआ है। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला कलक्टर ने जयपुर फोन करके पासपोर्ट बनवाया तथा उसका वीजा बनाने के लिए दिल्ली में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों से वार्ता की। यदि समय पर उसका वीजा बन जाता है तो बालिका जापान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेगी।
यह भी पढ़ें

तांगे वाले की बेटी बोलकर उड़ाते थे मजाक, अब दुनिया में कायम की मिसाल



विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र गहलोत ने बताया कि बाल वैज्ञानिक मनीषा 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर झालावाड़ में जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित की जाएगी।

इनका भी रहा योगदान
बाल वैज्ञानिक मनीषा के पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में यूनिसेफ दिल्ली में कार्यरत गंगधार निवासी गणेश कुमार निगम व राउप्रावि के अध्यापक रामदयाल का भी विशेष योगदान रहा।

इसलिए मनीषा जाएगी जापान
बाल वैज्ञानिक मनीषा वर्तमान में राउमावि रोझाना में कक्षा 10 वीं की छात्रा है। इसने राउप्रावि हसामदी में कक्षा 7 वीं में अध्ययन के दौरान अपनी मां को हाथों से गोबर उठाते हुए देखा और गोबर को बिना छुए उठाने का यंत्र बनाया था। उसका मॉडल जिला एवं राज्य स्तर पर टॉप रहा। जापान में 5 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम में देशभर से 59 व राजस्थान से छह बाल वैज्ञानिक का चयन हुआ है। जिसमें मनीषा कुंवर भी शामिल है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhalawar / 10 वीं की छात्रा ने मां के लिए बनाया ऐसा यंत्र कि जिला कलक्टर करेंगे सम्मानित और बाल वैज्ञानिक बनकर जाएगी जापान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.