bell-icon-header
झालावाड़

खेतों व खाळ-नालों में बही फसलों को समेटते रहे किसान

खानपुर. उपखंड क्षेत्र में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से खाळ नालों में बही सोयाबीन को सोमवार को किसान समेटते नजर आए। रविवार को पचीपला, देदिया व कंवल्दा के माळ क्षेत्र में 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससेंखाळ नालों में उफान आने से आसपास के खेत पानी में डूब गए। कुछ देर बाद कटी […]

झालावाड़Sep 30, 2024 / 10:01 pm

jagdish paraliya

  • खानपुर. उपखंड क्षेत्र में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से खाळ नालों में बही सोयाबीन को सोमवार को किसान समेटते नजर आए।
खानपुर. उपखंड क्षेत्र में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से खाळ नालों में बही सोयाबीन को सोमवार को किसान समेटते नजर आए।
रविवार को पचीपला, देदिया व कंवल्दा के माळ क्षेत्र में 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससेंखाळ नालों में उफान आने से आसपास के खेत पानी में डूब गए। कुछ देर बाद कटी सोयाबीन की फसलें तेज बहाव के साथ बहने लगी। ऐसे मेखाळों में किनारों पर झाडि़यों में फंसकर एकत्र हुई फसलों को किसान समेटते नजर आए। इस इलाके में बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कटी फसलें पानी के तेज बहाव में बह जाने के साथ खेतों में पानी भरा हुआ है। पचीपला के किसान बनवारीलाल नागर ने बताया कि खाळ में उफान से उनके खेत में करीब 3 बीघा की कटी सोयाबीन की फसल बह गई। किसानों ने बताया कि खालों में उफान में बही सोयाबीन से सोमवार को खाळ नालों के किनारेंओढ़े लगी हुई थी। ऐसे में किसान दिनभर बही फसल को निकालने व समेटने में जुटे रहे।
खेतों में खड़ी फसलें हो रही खराब

क्षेत्र के डोबड़ा भगवानपुरा सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खेतों में पकी फसलें खड़ी हुई है। लेकिन बार बार बारिश से फसलों की कटाई नहीं होने से खेतों में खराब होकर फलियांझड़ने लगी है। डोबड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मनोज नागर ने बताया कि कटाई के इन्तजार में खड़ी फसलें सूख रही है। लेकिन खेतों में पानी भरा होने से कटाई कर पाना संभव नहीं है। पकी फसल खेतों में खड़ी होने के साथ किसानों की आंखों के सामने फसलें बर्बाद होने से मायूसी छाई हुई है।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Hindi News / Jhalawar / खेतों व खाळ-नालों में बही फसलों को समेटते रहे किसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.