bell-icon-header
झालावाड़

घटोद ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

झालावाड़. पंचायत समिति भवानीमंडी की ग्राम पंचायत घटोद में शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास […]

झालावाड़Jun 10, 2024 / 08:54 pm

jagdish paraliya

  • झालावाड़. पंचायत समिति भवानीमंडी की ग्राम पंचायत घटोद में शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
झालावाड़. पंचायत समिति भवानीमंडी की ग्राम पंचायत घटोद में शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, उसी प्रकार आमजन की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने गांवों के विकास में सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में जहां भी जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन हो चुके हैं वहां टोंटिया लगाएं ताकि नलों से व्यर्थ पानी न बहे और कीचड़ न हो। उन्होंने कहा कि पानी का सदुपयोग करें एवं गांव में साफ-सफाई बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी मानसून में प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें समस्त विभागों सहित आमजन भी बढ़-चढ़ कर सहयोग प्रदान करे और अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें।
उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में एसएफसी के अन्तर्गत प्राप्त राशि से ग्राम पंचायत घटोद के गांवों में नालियों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान गांव में बहुत समय से खाली पड़ी खेळ की समस्या पर ग्राम विकास अधिकारी को उसे भरवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा नल कनेक्शन होेने के बाद भी पर्याप्त रूप से जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग एवं जेवीवीएनएल के सहायक अभियंता से कहा कि एक दिन के लिए जलापूर्ति के समय बिजली की कटौती करके जांच की जाए ताकि घरों में मोटर से पानी भरने के कारण जलापूर्ति में आ रही समस्या का पता लगाया जा सके।
चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत

Hindi News / Jhalawar / घटोद ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.