bell-icon-header
झालावाड़

अब परेशानियां से मिलेगा छुटकारा, आठ माह बाद शुरू हुआ सीसी रोड का काम,स्टेट हाइवे 119 निर्माण का मामला

Now you will get relief from problems, CC Road work started after eight months, matter of construction of State Highway 119

झालावाड़May 14, 2024 / 12:01 pm

jagdish paraliya

  • रटलाई. कस्बे से होकर निकलने वाले स्टेट हाइवे 119 का निर्माण कार्य करीब 8 माह बाद शुरू हो गया है। रटलाई कस्बे के मुख्य बाजार में रोड का काम बंद होने से दुकानदारों सहित ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब निर्माण कार्य शुरू होने से परेशानियों से निजात मिलेगी।
रटलाई. कस्बे से होकर निकलने वाले स्टेट हाइवे 119 का निर्माण कार्य करीब 8 माह बाद शुरू हो गया है। रटलाई कस्बे के मुख्य बाजार में रोड का काम बंद होने से दुकानदारों सहित ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब निर्माण कार्य शुरू होने से परेशानियों से निजात मिलेगी।
जानकारी के अनुसार कस्बे में सांवलपुरा मार्ग से लेकर संस्कृत विद्यालय तक एक साइड की पुरानी सीसी को उखाड़ कर नई सीसी बनाने का कार्य सितम्बर 2023 में शुरू किया गया था लेकिन विधानसभा चुनाव एवं बजट के अभाव में सिर्फ खुदाई कर इसे छोड़ दिया। इससे कस्बे में वन-वे बनने से आए दिन जाम सहित कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खोदे गए सीसी की जगह पर करीब 3 मीटर चौडा व 500 मीटर का सीसी बनाया जा रहा है जिसके तहत कार्य पिछले कुछ दिनों पूर्व शुरू किया गया है ।
पत्रिका ने कई बार लोगों की समस्या को उठाया

रटलाई कस्बे सांवलपुरा मार्ग से लेकर भालता मार्ग के संस्कृत विद्यालय तक एक साइड सीसी सड़क को खोद कर छोड़ देने से होने वाली जाम, धूल एवं दुकानदारों आदि की पीड़ा का मुद्दा उठाया था । कई बार समाचार प्रकाशित कर समस्या को उठाया गया। अधिकारियों एवं विभाग के आधिकारियों ने इसकोंबडी समस्या मानते हुए मई के पहले सप्ताह में कार्य शुरू करवाया जिससे राहत मिलेगी ।
एक साइड का कार्य पिछले सप्ताह से शुरू हुआ है। इसका कार्य इस महिने में पूरा हो जाएगा । गर्मी के मौसम के चलते कार्य रात्रि में किया जा रहा है ।

Hindi News / Jhalawar / अब परेशानियां से मिलेगा छुटकारा, आठ माह बाद शुरू हुआ सीसी रोड का काम,स्टेट हाइवे 119 निर्माण का मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.