सब्जियों के साथ ही लहसुन, आलू, प्याज और टमाटर के भाव भी आसमान छू रहे हैं। टमाटर 100 रुपए किलो पर पहुंच गया है। वहीं लहसुन के भाव 250 से 400 रुपए तक है। 15-20 रुपए किलो बिकने वाला आलू 40-60 रुपए किलो बिक रहा है। प्याज 60 रुपए किलो पार कर गया है। सब्जियों की बात की जाए तो गिलकी 50 से 60 रुपए, हरा धनिया 120 रुपए, शिमला मिर्च 100, लौकी 50, अरबी 50, टमाटर 100, अदरक 120 किलो पर पहुंच गए हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ज्यादा बारिश के कारण उत्पादन कम हो गया और आवक भी कमजोर होने से दाम बढ़े हैं। इससे पहले करीब एक माह पूर्व सोयाबीन के तेल में भी अचानक तेजी देखने में आई थी।
आवक कम, इसलिए भाव ज्यादा