scriptबीए की कट ऑफ 84.80,बीएसी की 83.20, बीकॉम में बालिकाओं ने कम दिखाई रूचि | - स्नातक प्रथम वर्ष में दस्तावेजों प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 25 तक | Patrika News
झालावाड़

बीए की कट ऑफ 84.80,बीएसी की 83.20, बीकॉम में बालिकाओं ने कम दिखाई रूचि

– स्नातक प्रथम वर्ष में दस्तावेजों प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 25 तक

झालावाड़Jul 24, 2024 / 11:01 am

harisingh gurjar

पीजी कॉलेज सहित जिले के सभी महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान ने प्रवेश वरीयता सूची मंगलवार को प्रकाशित कर दी है। इस सूची के अनुसार छात्र छात्राओं को मूल दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के लिए महाविद्यालय में सुबह11 बजे से पहुंचना है। कॉलेज में नियमित दाखिले के लिए बीए संकाय में सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों की प्रतिशत ज्यादा जाने से कई प्रथम श्रेणी में पास होने वाले विद्यार्थी भी प्रवेश से वंचित हो गए है।
पीजी कॉलेज में सामान्य श्रेणी में बीए 84.80 छात्रों की तथा छात्राओं की 89.80फीसदी कट ऑफ गई है, वहीं बीकॉम में छात्रों की 70 तथा छात्राओं की 80.20 फीसदी गई, ईब्डल्यूएस व एसटी तथा एमबीसी मेें आवेदन नहीं आने से छात्राओं की प्रतिशत शून्य रही।वहीं बीएससी मैथ में सामान्य वर्ग की छात्रों की 84.60 तथा छात्राओं की 88.80 तथा बीएससी बॉयो में छात्रों की 83.20 व छात्राओं की87.40 फीसदी कट ऑफ गई। स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर अलका कासट ने बताया कि विद्यार्थी महाविद्यालय में निर्धारित काउंटर पर पहुंचकर दस्तावेजों का प्रमाणीकरण करवाएं।
शुल्क जमा करवाने पर ही प्रवेश सुरक्षित-

-सत्यापन के पश्चात ई-मित्र पर जाकर महाविद्यालय शुल्क जमा करवाने पर ही प्रवेश सुरक्षित माना जाएगा,अन्यथा वरीयता क्रम में अगले विद्यार्थियों को स्थान दिया जाएगा। वेटिंग वाले छात्र भी करवाएं प्रमाणीकरण- विज्ञान संकाय की प्रवेश प्रभारी प्रो. रूपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि छात्र मोबाइल नंबर स्वयं का भरें और उसे पूरे वर्ष चालू रखें। जनाधार की जानकारी को अपडेट करवा ले,पूरी जानकारी दसवीं के प्रमाण पत्र के अनुसार होनी चाहिए। फीस रसीद सुरक्षित रखे,जिसकी वर्ष में कई बार आवश्यकता पड़ती है। वाणिज्य संकाय में प्रवेश प्रभारी प्रियंका गर्ग व डॉ. बालमुकुंद मीणा ने बताया कि प्रतीक्षा सूची में जिन छात्रों का नाम आया है, यदि वे प्रवेश लेने के इच्छुक है तो उन्हें भी प्रमाणीकरण करवाते हुए महाविद्यालय शुल्क ई-मित्र पर जमा करवाना है। शुल्क जमा नहीं करवाने के अभाव में उनका प्रवेश निरस्त माना जाएगा, उन्हें कोई दूसरा अवसर नहीं मिलेगा। जिनविद्यार्थियों ने महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया है वो अपने मैसेज चेक करते रहे,आवेदन आईडी से बधाई संदेश निकाल कर के ही महाविद्यालय में उपस्थित हो।
एनसीसी व राष्ट्रीय सेवा योजना लेने के लिए करें आवेदन-

प्रवेश प्रभारी प्रो. अजय गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारत स्काउट गाइड,एनसीसी जैसे प्रकल्पों में शामिल होने के लिए भी आवेदन करें। समग्र प्रवेश प्रभारी प्रो. विजय प्रताप सिंह नेविद्यार्थियों से शांतिपूर्वक संबंधित कक्षा में पहुंचकर अपने दस्तावेजों का प्रमाणीकरण समय से करवाएं। अनुशासन समिति की संयोजक प्रो. राम कल्याण मीणा ने बताया कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना शीघ्र अति शीघ्र दस्तावेजों का प्रमाणीकरण करवाएं।
इतनी रही पीजी कॉलेज की कट ऑफ

कक्षा सामान्य ईब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी एमबीसी

कक्षा छात्र छात्राएं छात्र छात्राएं छात्र छात्राएं छात्र छात्राएं छात्र छात्राएं छात्र छात्राएं

बीए 84.80 89.80 50.20 64.40 77.20 80.0 73.20 76.40 76.20 79.80 77.80 80.
बीकॉम 70.0 80.20 52.20 00 59.40 57.60 50.0 63.40 49.40 00 60.80 00

बीएससी मैथ 84.60 88.80 65.40 00 76.60 64.80 74.60 70.40 70.20 74.80 72.2000

बीएसी बॉयो 83.20 87.40 68.0 71.80 77.40 79.80 71.60 74.60 63.80 71.40 64.60 69.20
प्रतीक्षा सूची

कक्षा सामान्य ईब्ब्लयूएस ओबीसी एसी एसटी एमबीसी

बीए 64.60 00 42.60 38.40 38.20 39.60

बीकॉम 45.00 00 00 00 00 00

बीएससी मैथ49.20 00 00 00 00 00
बीएसी बॉयो49.40 00 49.80 51.00 52.00 57.00

समय से जमा करें दस्तावेज

जिन विद्यार्थियों ने पीजी कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालय में आवेदन किया है। वह अपना बधाई पत्र ईमित्र से प्राप्तकर बधाई पत्र, ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट, मूल टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिका की छाया प्रति,मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बोनस के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर महाविद्यालयों में उपस्थित होवे। दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। समय पर फीस जमा करवाने पर ही प्रवेश सुरक्षित होगा।नहीं तो वेटिंग वाले छात्रों को मौका दिया जाएगा।
डॉ.फूलसिंह गुर्जर, प्राचार्य, पीजी कॉलेज,झालावाड़।

Hindi News/ Jhalawar / बीए की कट ऑफ 84.80,बीएसी की 83.20, बीकॉम में बालिकाओं ने कम दिखाई रूचि

ट्रेंडिंग वीडियो