scriptदर्दनाक हादसा: एंबुलेंस और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत | Ambulance and bike collide, two youths die in Bhawani Mandi | Patrika News
झालावाड़

दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

भवानीमंड़ी नगर के समीपवर्ती एमपी के भैसोदा परिषद के रगसपुरिया गांव में बाइक एवं निजी एंबुलेंस की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

झालावाड़Dec 12, 2024 / 08:38 pm

Kamlesh Sharma

भवानीमंड़ी। नगर के समीपवर्ती एमपी के भैसोदा परिषद के रगसपुरिया गांव में बाइक एवं निजी एंबुलेंस की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

भैसोदा चौकी एएसआई विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों बाइक सवार युवक मध्यप्रदेश के कालाकोट गांव से भवानीमंडी की तरफ आ रहे थे। तभी निजी एंबुलेंस मरीज को कोटा चिकित्सालय लेकर जा रही थी। इसी बीच दोनों की भिंडत हो गई।
भवानीमंडी सीएचसी के डॉ. राहुल आचोलिया ने बताया कि कालाकोट निवासी दीपक उर्फ भोला के दायां पैर कमर के हिस्से से अलग हो चुका था। जिसकी भवानीमंडी में ही ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं झालावाड़ के खंडिय़ा निवासी अमरलाल का बायां पैर नीचे से पूरी तरह से टूट चुका था। जिसे झालावाड़ रेफर किया जहां इलाज के दौरान अमरलाल की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

लेनदेन व बहन के मोबाइल नंबर मांगे तो दोस्त को मौत के घाट उतारा

एएसआई विक्रम ने बताया कि दीपक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं झालावाड़ अस्पताल चौकी प्रभारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि अमरलाल के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शुक्रवार को पीएम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। भोला उर्फ दीपक पुत्र प्रहलाद भील के रिश्तेदार बाबूलाल भील ने बताया कि दीपक इकलौता था। उसकी शादी हो चुकी है। उसके एक पुत्र है।

Hindi News / Jhalawar / दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो