bell-icon-header
झाबुआ

Petlawad Assembly Election Result: पेटलावद विधान सभा सीट पर बीजेपी जीती और कांग्रेस की शिकस्त

Petlawad Assembly Election Result: मप्र में विधान सभा चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा। बीजेपी ने यहां रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत का सेहरा पहना। प्रदेश के झाबुआ जिले की पेटलावद विधान सभा सीट पर कांगे्रस प्रत्याशी वालसिंह मैड़ा को हार का सामना करना पड़ा।

झाबुआDec 04, 2023 / 04:59 pm

Sanjana Kumar

Petlawad Assembly Election Result: मप्र में विधान सभा चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा। बीजेपी ने यहां रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत का सेहरा पहना। प्रदेश के झाबुआ जिले की पेटलावद विधान सभा सीट पर कांगे्रस प्रत्याशी वालसिंह मैड़ा को हार का सामना करना पड़ा। जीत का सेहरा बीजेपी की निर्मला भूरिया ने पहना। निर्मला भूरिया ने वालसिह मैड़ा को 5647 वोटों के अंतर से हराया।

निमाड़ अंचल की चर्चित सीटों में एक है पेटलावद सीट। यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और यहां पर आदिवासी वोटर्स ही निर्णायक भूमिका में रहे हैं। खुद निर्मला भूरिया भी आदिवासी समाज से ताल्लुक रखती हैं। यहां किसान वोटर्स की भी अच्छी संख्या है। किसान भी अपनी उपज के लिए सही मुआवजे को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इस सीट पर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार बड़े मुद्दे रहे हैं। साथ ही पीने के लिए स्वच्छ पानी की कमी से क्षेत्र के लोग त्रस्त हैं।

जानें इतिहास

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में पेटलावद विधान सभा सीट पर कुल 247585 मतदाता थे और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मैड़ा वालसिंह को 93425 वोट देकर जिताया था और उन्हें विधायक बनने का मौका दिया था। जबकि बीजेपी उम्मीदवार निर्मला दिलीपसिंह भूरिया को 88425 वोट ही मिले। यानी वे 5000 वोटों से चुनाव हार गए थे। वहीं इससे पहले साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में पेटलावद विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निर्मला दिलीपसिंह भूरिया ने जीत दर्ज कराई थी। उन्हें 80384 वोट मिले थे। 2013 के विधान सभा चुनावों मे इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार वालसिंह मैड़ा को 63368 वोट मिल पाए थे और वे 17016 वोटों के अंतर से हारे थे। इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में पेटलावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार वालसिंह मैड़ा को कुल 44878 वोट हासिल हुए थे और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी निर्मला भूरिया दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 36294 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 8584 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।

कितने वोटर
5 साल पहले हुए चुनाव में पेटलावद विधानसभा सीट पर कुल 2,37,867 वोटर्स थे जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,19,461 थी तो, महिला वोटर्स की संख्या 1,18,400 थी। इसमें कुल 1,94,056 (83.8%) वोटर्स ने वोट डाले। NOTA के पक्ष में 5,148 (2.2%) वोट पड़े)।
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: कांग्रेस के कब्जे में है ये विधान सभा सीट, इस बार दिलचस्प मुकाबला
ये भी पढ़ें : mp election 2023 33 साल में 1 बार जीती भाजपा, मतदाताओं ने यहां कांग्रेस को ही दिया मौका

Hindi News / Jhabua / Petlawad Assembly Election Result: पेटलावद विधान सभा सीट पर बीजेपी जीती और कांग्रेस की शिकस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.