जौनपुर

पुलिस और बदमाश के बीच 20 मिनट तक गोलीबारी, मारा गया 1 लाख का इनामी अपराधी

Encounter in Jaunpur: यूपी में एक लाख का इनामी कुख्‍यात अपराधी मोनू चवन्‍नी एनकाउंटर में मारा गया। उसके पास से AK-47 और एक पिस्‍टल मिली है।

जौनपुरJul 02, 2024 / 09:54 am

Aman Pandey

Encounter in Jaunpur: यूपी एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक एनकाउंटर में जौनपुर के कुख्यात बदमाश मोनू चवन्नी को मार गिराया है। उसके पास से AK-47 राइफल और पिस्टल बरामद हुई है।

23 से अधिक केस में चल रहा था फरार

एनकाउंटर जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के दुगोली मोड़ के पास मंगलवार सुबह हुई। मुठभेड़ के दौरान करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं। इसमें कुख्यात बदमाश सुमित सिंह उर्फ चवन्नी को ढेर हो गया। चवन्नी पर यूपी और बिहार में 23 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम रखा हुआ था।

यूपी और बिहार में पैसे लेकर करता था मर्डर

पुलिस के मुताबिक, मऊ का सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी कई साल से जरायम की दुनिया में काम कर रहा था। वह यूपी और बिहार में पैसे लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देता था। हत्या लूट जैसे 23 से अधिक मुकदमे दर्ज होने पर पुलिस ने उसे पर एक लाख का इनाम रखा था।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन में बेशर्मी की हद: 150 किमी तक सेना का जवान युवती से करता रहा छेड़खानी, रेलवे अधिकारियों की लापरवाही उजागर

एके-47 और पिस्टल बरामद

पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। इसी बीच सूचना मिली कि वह बदलापुर क्षेत्र में है। एसटीएफ और पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली चवन्नी को लग गई। पुलिस उसे बदलापुर सीएससी लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से एक एसयूवी गाड़ी, एके-47, एक पिस्टल बरामद किया गया।

Hindi News / Jaunpur / पुलिस और बदमाश के बीच 20 मिनट तक गोलीबारी, मारा गया 1 लाख का इनामी अपराधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.