जौनपुर. जौनपुर में हजरत अली जयंती पर जगह-जगह नज्र व गोष्ठी का आयोजन किया गया। अजादारों ने केक काटकर एक दूसरे को हजरत अली जयंती की बधाई दी। इस दौरान हुई गोष्ठियों को शिया धर्मगुरूओं ने संबोधित किया। हजरत अली के जीवन और उनके सिद्धांतों को लोगों के सामने रखा गया। सभी ने हजरत अली के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया।
अजादारी काउंसिल द्वारा हजरत अली की जयंती के मौके पर गुरूवार की शाम जिला कार्यालय नकी फाटक इमामबाड़े में नज्र एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद हसन ने कहा कि हजरत अली के सिद्धांतों पर दुनिया अमल कर ले तो विश्व में शांति व भाईचारा शीघ्र स्थापित किया जा सकता है। गोष्ठी का संचालन असलम नकवी ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री मोहम्मद मुस्लिम हीरा, तहसीन अब्बास सोनी, परवेज हसन, नासिर रजा गुड्डू, सैयद शाहिद आदि मौजूद रहे। इधर हजरत अली के जन्म दिवस अली फाउंडेशन द्वारा शाही किला गेट पर एक विशाल केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिया धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खां, माजिद हसन, हसनैन कमर दीपू सहित कई लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद में बाद नमाज मगरिब मौलाना मेहदी मिर्जापुरी ने नज्र किया। इस अवसर पर शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली अली मंजर डेजी व सादिक मेंहदी ने हजरत अली के वेलादत की सभी को गले मिलकर मुबारकबाद दी। कौम, मिल्लत व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ भी करायी गई।
वहीं शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी कार्यालय मखदूम शाह अढ़न पर अली जयंती के अवसर पर संस्था के संरक्षक हसीन अहमद के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर महिलाओं ने कसीदेखानी की। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती सबीहा बेगम, हिना हुसैन, सोगरा बेगम इत्यादि उपस्थित थी। मुफ्ती मोहल्ल स्थित वास्ती हाउस में भी हजरत अली की जयंती पर नज्र का आयोजन किया गया। कटघरा में हजरत अली जयंती पर नज्र एवं नेयाज जौनपुर अजादारी काउंसिल के महासचिव मिर्जा जावेद सुल्तान के आवास पर आयोजित की गई।
जफराबाद में मगरिब की नमाज के बाद हजरत अली के वेलादत के मौके पर मोहम्मद उमर कादरी के नेतृत्व में मिलाद का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त बारादुअरिया, बलुआ घाट, राजा बाजार, पान दरीबा, हमाम दरवाजा, बेगमगंज, सिपाह, भण्डारी स्टेशन, फूलपुर, सैदनपुर आदि जगहों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Hindi News / Jaunpur / शांति की तरफ ले जाता है हजरत अली का बताया रास्ता