जशपुर नगर

शादी की खरीदारी करने जा रहे पिता-पुत्री की हाइवा से कुचलकर मौत, पुत्र गंभीर, 3 दिन बाद बनने वाली थी दुल्हन

युवती की 3 दिन बाद होने वाली थी शादी, पिता व बड़े भाई के साथ करने जा रही थी शादी की खरीदारी, रास्ते में तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद डाला, शादी वाले घर में पसरा मातम

जशपुर नगरApr 27, 2024 / 08:25 am

rampravesh vishwakarma

जशपुरनगर. तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार पिता-पुत्री को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल जिस युवती की दुर्घटना में मौत हुई, उसकी 3 दिन बाद शादी होने वाली थी। वह अपने पिता व भाई के के साथ शादी की खरीदारी करने जा रही थी। हादसे में पिता-पुत्री की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है।

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनगेरसा निवासी 20 वर्षीय कांति साय की 3 दिन बाद शादी थी। वह काफी खुश थी। शादी की खरीदारी के लिए शुक्रवार की सुबह वह अपने पिता नईहर साय 46 वर्ष और बड़े भाई जगेश्वर राम 22 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार जा रही थी।
इसी बीच बगीचा-गायबुड़ा मार्ग में ग्राम देवडांड़ के समीप तीनों को तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक सीजी 15 डी डब्ल्यू 7166 ने टक्कर मार दी। इस दौरान तीनों सडक़ पर गिरे तो हाइवा ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

मातम में बदली शादी की खुशियां

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद परिवार में चल रही शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। पूरे परिवार के साथ मृतकों के गांव में मातम पसरा गया है। पिता-पुत्री का शव जब घर पर पहुंचा तो पूरे गांव वालों की आंखें नम हो गईं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jashpur Nagar / शादी की खरीदारी करने जा रहे पिता-पुत्री की हाइवा से कुचलकर मौत, पुत्र गंभीर, 3 दिन बाद बनने वाली थी दुल्हन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.