जानकारी के अनुसार झारखंड के बोकारो जिला निवासी विभा भारती उम्र 22 वर्ष वह नगर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सहायक प्रबंधक के रूप में पदस्थ थी और बैंक कॉम्प्लेक्स के ही पीछे स्थित किराए के मकान में गत जून माह से रह रही थी। इस बीच गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बैंक में ड्यूटी के लिए पहुंची थीं, लेकिन वह दिन के करीब 11 बजे तबियत ठीक नहीं लग रहा है, एक घंटे बाद लौटूंगी कह कर अपने कमरे में गई थी।
जब वह एक घंटा बीत जाने के बावजूद बैंक नहीं आई तो शाखा प्रबंधक सहित अन्य ने उसके पास कई बार फोन लगाए गए, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं की तो बैंक स्टॉफ उसके कमरे में पहुंचे तो देखे कि दरवाजा भीतर से बंद था। फिर खिड़की से आवाज लगाई गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर किसी तरह से दरवाजा खोल कर अंदर गए तो देखा कि विभा भारती अपने बेडरूम में लगे पंखे में लेगीस को
फांसी का फंदा बनाकर झूली हुई हैं।
फांसी लगाने के लिए उसने अपने बेड पर एक छोटे टेबल का उपयोग किया था।
जशपुरनगर सीटी कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पर पहुंच कर कमरे का तलाशी लेकर वीडियोग्राफी किया गया है। मृतिका के पास से कोई सुसाइट नोट प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन मोबाइल व नोट बुक मिला है, जिसमें अंग्रेजी में लिखा हुआ है। बैंक कर्मी विभा भारती ने किस कारण से आत्महत्या की अभी यह अज्ञात है। मृतिका के परिजन भी बोकारो से जशपुर के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन देर शाम तक वे यहां नहीं पहुंचे थे।