bell-icon-header
जशपुर नगर

CG Elephant News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 27 हाथियों की एंट्री, गांव में जमाया डेरा… लोगों में दहशत

CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ओडिशा से 27 हाथियों के दल ने एंट्री ले ली है। हाथियों का यह बड़ा दल रविवार की तड़के ओडिशा की सीमा पार कर जोरंडाझरिया में घुस आया।

जशपुर नगरSep 09, 2024 / 04:03 pm

Khyati Parihar

CG Elephant News: ओडिशा से 27 हाथियों का बड़ा दल वापस आ कर जिले के तपकरा वनपरिक्षेत्र के जोरंडाझरिया गांव में डेरा जमा लिया है। बस्ती के समीप हाथियों के झुंड के होने के कारण, वनविभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां तैनात कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का यह बड़ा दल रविवार की तड़के ओडिशा की सीमा पार कर जोरंडाझरिया में घुस आया। सुबह सुबह गांव से बाहर निकले ग्रामीणों ने हाथियों की चिंघाड़ सुनी। हाथियों का यह दल गांव के जंगल के किनारे में जमा हो गया। हाथियों के झुंड को देखने के लिए कुछ ही देर में तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों में हाथियों का विडियो बनाने की होड़ मच गई।
कुछ लोगों ने शोर मचा कर हाथियों को जंगल के अंदर खदेड़ने का प्रयास भी किया। इससे हाथियों का यह दल काफी विचलित नजर आया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों को हाथियों को परेशान ना करने की समझाईश दी। उन्होनें ग्रामीणों को बताया कि दिन के समय हाथी आराम करते हैं। इस समय अगर उन्हें ना छेड़ा जाए तो किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। शाम ढलते ही हाथी या तो जंगल के अंदर चले जाएंगे या फिर अपने रास्ते में आगे की ओर बढ़ जाएंगे। अनाश्वयक रूप से छेड़छाड़ करने पर हाथियों के भड़कने का खतरा होता है।
यह भी पढ़ें

Elephant Attack: हाथी ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला, साथी ने ऐसी बचाई अपनी जान, लाश के पास घंटों घूमता रहा दंतैल

उल्लेखनीय है कि तपकरा वन परिक्षेत्र, जशपुर जिले का सर्वाधिक हाथी प्रभावित रेंज है। यहां लगभग साल के 12 महिने हाथियों की हलचल बनी रहती है। तपकरा ओडिशा और झारखंड की अंर्तराज्यी सीमा पर स्थित है। इन दोनों ही राज्यों से हाथियों की घुसपैठ होती रहती है। अगस्त माह में हाथियों के हमले में 4 लोगों की मृत्यु हुई थी।

इतने बड़े इलाके में वन विभाग ने किया अलर्ट जारी

विभाग ने हाथियों के इस बड़े दल की उपस्थिति को देखते हुए हाथीबेड़, भेलवां, बनखेता, माटीपहाड़छर्रा, दलेसर, टिकलीपार, कुल्हारबुड़ां, मेंडर, पत्तेबहाल, महुआडीह, जामटोली, डांगबंधी, कोपटोली के ग्रामीणों के लिए एलर्ट जारी करते हुए उन्हें लकड़ी लेने,मवेशी चराने और मशरूम चुनने के लिए जंगल की ओर ना जाने की सलाह दी है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Elephant News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 27 हाथियों की एंट्री, गांव में जमाया डेरा… लोगों में दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.