bell-icon-header
जांजगीर चंपा

महिलाएं भी बेच रहीं थीं महुआ शराब, २५० लीटर अवैध शराब जब्त

आबकारी टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर बड़ी तादात में महुआ शराब जब्त किया है। पकड़े गए शराब तस्करों से २५० लीटर अवैध शराब जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

जांजगीर चंपाSep 15, 2022 / 08:27 pm

Sanjay Prasad Rathore

jabt sharab


सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश के द्वारा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार व उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के विशेष मार्गदर्शन में १४ सितंबर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने पहले ग्राम कांसा के आरोपी कमल से 9 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है। इसी तरह ग्राम मिसदा के आरोपी रामधनी से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है। वहीं ग्राम ग्राम केरा से आरोपी प्रमिला कोसले कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया। इसी तरह ग्राम मुड़पार के आरोपी अजीत से 7 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया। टीम ने ग्राम कटौद डेरा से 200 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है। जिसमे अलग-अगल मामलों में लगभग २५० लीटर हाथ-भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया।
४२० किलो महुआ पास भी किया जब्त
आबकारी टीम ने छापेमारी करते हुए कई ठिकानों से 4200 किलो महुआ लाहन जब्त कर उसका मौके पर ही उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-१ च का प्रकरण कायम किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सघन गश्त करते हुए आबकारी अधिनियम की अन्य धारा के तहत भी प्रकरण कायम किए गए। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, छबि लाल पटेल, डीके प्रजापति, गौरव दुबे, घनश्याम प्रधान, सुरेश कौशिल, रानू मरकाम व महेश राठौर के नेतृत्व में गठित संयुक्त दल जिसमे समस्त वृत्त मुख्य आरक्षकों व आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
——————–

Hindi News / Janjgir Champa / महिलाएं भी बेच रहीं थीं महुआ शराब, २५० लीटर अवैध शराब जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.