bell-icon-header
जांजगीर चंपा

सक्ती में नवपदस्थ टीआई मनीष परिहार ने संभाला कार्यभार, राज्य अलंकरण पुरस्कार से किए जा चुके हैं सम्मानित

Police Department: बम ब्लास्ट में घायल होने के बाद भी नक्सलियों से जारी रखा मुठभेड़, दुष्कर्मी को दिलवाई थी फांसी की सजा

जांजगीर चंपाJan 10, 2020 / 06:29 pm

Vasudev Yadav

सक्ती में नवपदस्थ टीआई मनीष परिहार ने संभाला कार्यभार, राज्य अलंकरण पुरस्कार से किए जा चुके हैं सम्मानित,सक्ती में नवपदस्थ टीआई मनीष परिहार ने संभाला कार्यभार, राज्य अलंकरण पुरस्कार से किए जा चुके हैं सम्मानित,सक्ती में नवपदस्थ टीआई मनीष परिहार ने संभाला कार्यभार, राज्य अलंकरण पुरस्कार से किए जा चुके हैं सम्मानित

जांजगीर-चांपा. प्रदेश के घोर नक्सली क्षेत्र दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर, बालोद सहित अन्य जिलों में सेवा दे चुके जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती में पदार्पण करने वाले दबंग टीआई मनीष सिंह परिहार की कहानी भी किसी दबंग फिल्म के हीरो सलमान खान से कम नहीं है। नक्सली क्षेत्र में लगातार पांच साल कमान संभालने के बाद बालोद जिले में सेवा देते हुए एक दुष्कर्म मामले में आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मामले ने उन्हें सुपर स्टार बना दिया। उन्हें न केवल पंडिल लखन लाल मिश्र पुरस्कार से नवाजा गया, बल्कि राज्य अलंकरण पुरस्कार भी उनकी झोली में आई।
यह भी पढ़ें
दुकान का ताला टूटा देख मालिक के उड़ गए होश, सराफा दुकान से हजारों की चोरी

उन्होंने पत्रिका से चर्चा के दौरान बताया कि वे अब तक तकरीबन पांच साल से अधिक नक्सली जिले में अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने बताया कि जब वे नक्सली जिला दंतेवाड़ा के गीदम ब्लाक के बारसूर टीआई थे तब उनकी कार को घोटपाल गांव के करीब नक्सलियों ने उड़ा दिया था। उन्होंने गोली लगने के बाद भी नक्सलियों से मुठभेड़ जारी रखा।

शरीर चोटिल होने के बाद भी हार नहीं मानी और नक्सलियों को खदेडऩे में कामयाब हुए। उनकी सेवा को देखते हुए उन्हें न केवल राज्य अलंकर पुरस्कार मिला बल्कि बेहतर पुलिसिंग और गंभीर मामले सुलझाने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा कई पुरस्कार दिए गए। मनीष परिहार की पोस्टिंग गुरुवार को ही सक्ती थाने में हुई है। सक्ती में अब उन्हें मोर्चा संभालना है। आपको बता दें कि सक्ती सटोरियों का थाना माना जाता है। यहां का सट्टा प्रदेश में टॉप पर है। यहां बड़े से बड़े सट्टा किंग हैं जिनसे टीआई परिहार को निपटना है।
यह भी पढ़ें
एग्जाम सीजन में नो टेंशन अपनाएं केवल एग्जाम फंडा

इसलिए मिला पं. लखनलाल मिश्र पुरस्कार
बालोद जिले के तत्कालीन टीआई के रूप में पदस्थ मनीष सिंह परिहार ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने में कामयाबी पाई थी। इसके कारण उन्हें राज्य शासन ने पं. लखनलाल मिश्र पुरस्कार भी प्रदान किया है। दरअसल, जब वे दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ थे तब एक व्यक्ति ने 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी थी। टीआई मनीष सिंह ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने इस मामले की ऐसी विवेचना की कि कोर्ट ने आरोपी को मात्र 19 माह के भीतर फांसी की सजा सुनाई थी।

Hindi News / Janjgir Champa / सक्ती में नवपदस्थ टीआई मनीष परिहार ने संभाला कार्यभार, राज्य अलंकरण पुरस्कार से किए जा चुके हैं सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.