जांजगीर चंपा

तीसरे दिन भी दस ट्रेनें रही रद्द

बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत सारागांव-खरसिया खंड के बीच तीसरी लाइन विस्तार
की वजह से मंगलवार को तीसरे दिन भी दस यात्री गाडिय़ां रद्द रही।

जांजगीर चंपाMar 02, 2016 / 12:15 pm

Piyushkant Chaturvedi

The third day also ten trains canceled

जांजगीर-चांपा. बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत सारागांव-खरसिया खंड के बीच तीसरी लाइन विस्तार की वजह से मंगलवार को तीसरे दिन भी दस यात्री गाडिय़ां रद्द रही।
इस मार्ग के अलावा कोरबा की ओर चलने वाली कई एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन गाडिय़ां विलंब से चली। रेल मंडल द्वारा इस मार्ग पर एक-एक दिन के अंतराल में अलग-अलग जगहों पर ब्लॉक लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को लगातार असुविधा हो रही है।
सारागांव-खरसिया खंड के बीच तीसरी लाइन विस्तार के लिए मंगलवार को कराए गए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से गाड़ी संख्या 58214/58213 बिलासपुर-झारसुगुडा, 68735/68738 रायगढ़-बिलासपुर, 58117/58118 झारसुगुडा-गोंदिया, 58112/ 58111 इतवारी-टाटानगर तथा गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर रद्द रही। इन गाडिय़ों को बिलासपुर व झारसुगडा से ही गंतव्य के लिए वापस रवाना कर दिया गया।
 नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से गाड़ी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर, 18477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस सहित करीब आधा दर्जन यात्री गाडिय़ां काफी विलंब से चलीं। जांजगीर-नैला स्टेशन में 18477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का समय दोपहर 2.18 बजे निर्धारित है, जो करीब एक घंटे विलंब से पहुंची।
 गाड़ी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर का निर्धारित समय यहां दोपहर 3.14 बजे है, जो आधे घंटे विलंब से पहुंची। इसी तरह रायपुर कोरबा लोकल भी विलंब से पहुंची। ज्ञात हो कि इस खंड में तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य आगामी 14 मार्च तक चलना है। इस खंड में पैसेंजर गाडिय़ों के प्रभावित होने से खासकर कम दूरी की यात्रा करने वालों को परेशानी हो रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / तीसरे दिन भी दस ट्रेनें रही रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.