ग्रामीणों ने बताया कि सुबह, शाम अवैध शराब बेचने वाले लोगों के घर के सामने भीड़ सा माहौल बना रहता है। इसके साथ ही देशी अंग्रेजी शराब अवैध तरीके से स्टॉक करके रखे हैं और मनमाने कीमतों में बिक्री कर रहे हैं। कोटमीसोनार से ग्रामीण क्षेत्रों महुआ शराब की सप्लाई होने की खबर मिली है।
शहर में लॉकडाउन, इसके बाद भी धड़ल्ले से कर रहे थे बालू, गिट्टी की सप्लाई, तीन हाइवा चालक गिरफ्तार इन गांवों में पिपरसत्ती पोड़ी दल्हा, फरहाद, अर्जुनी, रसेड़ा, करुमहू, अमेरी सहित अन्य गांवों में महुआ शराब की सप्लाई की जा रही है। कोटमी सोनार के इंदिरा उद्यान के पीछे, कर्रानाला बांध, पुलिया के पास, नरवाखड़ अमेरी, खैया तलाब के पास, स्टेशन मोहल्ला, सबरिया डेरा, केंवट पारा बस्ती में हो रही है। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी अबकारी और पुलिस को नही है, पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। आबकारी उडऩदस्ता जब भी छापेमारी करती है। उसे जरूर केस मिल जाता है। वहीं स्थानीय अबकारी व पुलिस को केस नहीं मिलता।
दुकान बंद करने की दी समझाइश तो आरक्षक पर भड़क उठा विधायक पति, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की, मामला दर्ज पैकिंग करने की मशीनें भी उपलब्ध
सूत्रों ने बताया कि कोचिए महुआ शराब को पैंकिग करने का मशीन भी रखे हैं। जिससे पानी पाउच की तरह शराब की पेकिंग की जाती है और बिक्री की जाती है। आबकारी उडऩदस्ता टीम ने कई बार ऐसे लोगों को पकड़कर जेल की सलाखों में भी भेज चुकी है, लेकिन जेल से छूटने के बाद वे फिर इस तरह का कारोबार करना शुरू कर देते हैं।