scriptडकैती, आठ से दस नकाबपोशों ने मध्य रात्रि दिया घटना को अंजाम, मारपीट कर सोने-चांदी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान लेकर भागे | Robbery case | Patrika News
जांजगीर चंपा

डकैती, आठ से दस नकाबपोशों ने मध्य रात्रि दिया घटना को अंजाम, मारपीट कर सोने-चांदी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान लेकर भागे

Robbery Case: बीती रात आठ से दस नकाबपोश ग्रामीण किसान के घर घुसकर लूटपाट व डकैती की घटना को अंजाम दिया है। सोने-चांदी समेत डेढ़ लाख सामान डकैतों ने लूटा है।

जांजगीर चंपाMar 03, 2020 / 02:13 pm

Vasudev Yadav

डकैती, आठ से दस नकाबपोशों ने मध्य रात्रि दिया घटना को अंजाम, मारपीट कर सोने-चांदी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान लेकर भागे

डकैती, आठ से दस नकाबपोशों ने मध्य रात्रि दिया घटना को अंजाम, मारपीट कर सोने-चांदी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान लेकर भागे

जांजगीर चाम्पा. जिले के डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी अंतर्गत बीती रात ग्राम शेरो के एक किसान के घर नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने किसान नेतराम वारे के घर घुसकर मारपीट कर सोने-चांदी समेत डेढ़ लाख का सामान लूटकर भाग निकले। मामले में पुलिस आरोपियों की तालश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि दो मार्च की रात करीब 11.45 बजे आठ-दस नकाबपोश दरवाजा तोड़कर ग्रामीण किसान के घर घुस गए। इस समय परिवार के सारे सदस्य नेतराम वारे (50), पत्नी धनेश्वरी वारे (45), मां मोहनमति वारे (85), पुत्री बंदना वारे (23), पुत्री रजनी (26) सो रहे थे।
डकैतों ने घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर प्रवेश किया। परिवार के मुखिया किसान नेतराम वारे को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद डंडे-चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने गए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। दोनों बेटियों को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, जिसमें 3 तोला सोना व 65 तोला चांदी एवं अन्य छोटे टाप्स फूली, गुना, अंगूठी व लैपटॉप, मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीडि़त नेतराम वारे घायल अवस्था में रात्रि 2.40 बजे फगुराम चौकी पहुंचकर अज्ञात
डकैती, आठ से दस नकाबपोशों ने मध्य रात्रि दिया घटना को अंजाम, मारपीट कर सोने-चांदी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान लेकर भागे

आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
पुलिस ने एक लाख 50 हजार डकैती होने की जानकारी दी है। वहीं अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 395 397 आईपीसी के तहत डकैती का धारा लगा कर विवेचना में लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर घटना स्थल शेरो ग्रामीण के घर पहुंचे। आसपास के थानों के जांच अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस लगातार अलग अलग टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को पकडऩे टीम गठित कर भेज गया है। वहीं घायल नेतराम वारे को रायगढ़ रेफर किया गया है।

Hindi News / Janjgir Champa / डकैती, आठ से दस नकाबपोशों ने मध्य रात्रि दिया घटना को अंजाम, मारपीट कर सोने-चांदी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान लेकर भागे

ट्रेंडिंग वीडियो