scriptPAT PVPT Entrance Exam 2024: आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, सामने आई चौंकाने वाली ये बड़ी वजह | PAT PVPT Entrance Exam 2024: 951 Candidates did not appear for the exam | Patrika News
जांजगीर चंपा

PAT PVPT Entrance Exam 2024: आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, सामने आई चौंकाने वाली ये बड़ी वजह

PAT PVPT Entrance Exam 2024: आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दिलाई। कुल रजिस्ट्रेशन 1516 में मात्र 565 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दिलाई। वहीं 951 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे..

जांजगीर चंपाJun 11, 2024 / 07:35 am

चंदू निर्मलकर

PAT PVPT Entrance Exam 2024

PTET 2024

PAT PVPT Entrance Exam 2024: पीएटी व पीव्हीपीटी डिप्लोमा के लिए प्रवेश शहर के 5 परीक्षा केन्द्रों में रविवार को आयोजित की गई। इसमें आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दिलाई। कुल रजिस्ट्रेशन 1516 में मात्र 565 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दिलाई। वहीं 951 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
PAT PVPT Entrance Exam 2024: व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा रविवार को हुई। मंडल द्वारा जिला मुयालय में शससकीय टीसीएल कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, शासकीय कन्या हाईस्कूल, डाइट, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नंबर 1 सहित 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में परीक्षा की तैयारी शनिवार को ही पूरी कर ली गई थी। रविवार को पीएटी व पीव्हीपीटी की परीक्षा पांच केंद्रों में सुबह 9 से 12.15 बजे तक हुई। पीएटी व प्रीवेटनरी पालिटेक्निक टेस्ट की परीक्षा में 1 हजार 516 छात्रों को शामिल होना था, मगर 951 छात्र अनुपस्थित रहे।
PAT PVPT Entrance Exam 2024: पहली बार एक साथ एक ही परीक्षा में इतने ज्यादा अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इससे स्पष्ट है कि बहुत से ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो बिना तैयारी के लिए फार्म भर देते है। लेकिन समय आने पर परीक्षा दिलाने नहीं पहुंचते है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा विशेष सतर्कता अधिकारी नियुक्त किए गए थे। इसके अलावा व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा भी चार आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, ये सभी अधिकारी परीक्षावधि में अपने केंद्रों में तैनात रहे। इसके अलावा जिले के आला अधिकारियों द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

PAT PVPT Entrance Exam 2024: भीषण गर्मी से परेशान हुए अभ्यर्थी

रविवार को प्रथम पाली में पीएटी व पीव्हीपीटी की व्यापमं ने प्रवेश परीक्षा ली। कई छात्र दूर से परीक्षा दिलाने पहुंचे थे, वे दूसरे पाली के लिए भीषण गर्मी में सेंटर के आसपास या बीडीएम गार्डन में आराम करते रहे। इसके अलावा परीक्षा हॉल में पंखा के भरोसे रहे, गर्म हवा ने अभ्यर्थियों को खासे परेशान किया। परीक्षा हॉल में पूरे समय पसीना पोछते रहे।
कहां कितने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

टीसीएल कॉलेज 146 254

कन्या महाविद्यालय 130 270

शासकीय कन्या हाईस्कूल 97 230

डाइट 45 109

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल 147 115

कुल 565 951

Hindi News / Janjgir Champa / PAT PVPT Entrance Exam 2024: आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, सामने आई चौंकाने वाली ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो