मरते-मरते बच रहे हैं लोग
बारिश के दौरान यहां से सफर जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क की हालात देखकर यहां से गुजरते समय ही लोगों को ऐसा लगता है कि जैसे किसी गांव-देहात में एंट्री करने जा रहे हैं। कई बार लोग यहां मरते-मरते बच रहे हैं। आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं। लोग किसी फिसलकर बाइक से गिर रहे हैं तो कभी फोर व्हीकल गाड़ियां फंस रही है। स्थिति तब खराब हो जाती है जब कोई विशालकाय वाहन यहां गड्ढों में फंस जाता है तब जाम के बीच लोगों को जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है। वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के नाम पर बीच-बीच में मुरूम-जीरा गिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी जाती है।
यह भी पढ़ें
CG News: भ्रष्टाचार का सनसनीखेज खुलासा, डिप्टी कलेक्टर ने सरपंच से मांगे 25% घूस, नहीं दिया तो फेंक दिया चेक, काम निरस्त
नैला रेलवे स्टेशन के पास भी सड़क बदहाल
यहीं हाल जिला मुख्यालय जांजगीर के नैला रेलवे स्टेशन के सामने का है। यह मार्ग बलौदा-सरखों क्षेत्र को जिला मुख्यालय से सीधे जोड़ता है। रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे की नई बिल्डिंग के पास सड़क पर 10 से 12 फीट तक चौड़ा गड्ढा हो चुका है। बारिश का पानी के चलते यहां से गुजरने के दौरान जिंदगी दाव पर लगी नजर आती है। रेलवे फाटक के उस पार भी वार्ड क्रमांक 1 की ओर जाने वाली सड़क में भी बीच-बीच में विशालकाय गड्ढे हो चुके हैं जिसमें बारिश का भरा पानी और खतरनाक साबित होने लगा है। उल्लेखनीय है कि नैला-बलौदा मार्ग का कुछ वर्ष पूर्ण निर्माण हुआ था तब लोगों को बड़ी राहत मिली थी लेकिन वर्तमान में भी फिर से यह मार्ग खस्ताहाल हो गया है।