CG 2nd Phase Voting: दूसरे चरण में महासमुंद लोकसभा सीट पर चुनाव, मतदान के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में हेल्पलाइन डेस्क तैयार
ज्ञात हो कि मस्जिद व थाना रोड की बेहद जर्जर व खस्ताहाल सड़कों के पुनर्निमाण की मांग करते हुए दोनों रोड के निवासियों समेत अन्य नगर वासियों द्वारा आगामी लोकसभा के बहिष्कार का अल्टीमेटम नगर पालिका सहित शासन-प्रशासन को दिया गया था। इसके लिए दोनों वार्ड तथा अन्य नगरवासियों की हुई बैठक में सर्वसमति से प्रस्ताव पासकर सीएमओ के नाम लिखे ज्ञापन की एक प्रति नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार तथा टीआई थाना अकलतरा को दी गई थी। इससे मांग के पूरा नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की नोटिस दी गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार प्रियंका बंजारा के बुलावे पर वार्ड तथा नगरवासी तहसीलदार ऑफिस पंहुचे। उनके तथा सीएमओ के साथ हुई मीटिंग में सहमति बनी।
हवाई सेवा मामला : नाइट लैंडिंग के लिए बिलासा एयरपोर्ट तैयार, हाईकोर्ट ने राज्य शासन को दिया यह निर्देश
सहमति पत्र पर स्पष्ट रूप से लिख गया है कि कार्य नहीं होने पर नगरवासी फिर से आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। चुनावों के बाद कुछ नहीं होने की आशंका पर तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि उनकी स्वयं की निगरानी व देखरेख में नगर पालिका यह कार्य करवाएगी। इसके बाद चुनाव बहिष्कार का अल्टीमेटम वापस ले लिया गया। बैठक में तहसीलदार, सीएमओ के अलावा, अज्जू महराज, पार्षद मोहमद इमरान खान, पार्षद दारा मिश्रा, रोहित सारथी, विजय खांडेल, कांति मखीजा, सुशील जैन, निवास जैन, सुशील जैन, संतोष अग्रवाल, मोहमद खान, शिव शर्मा, आयुष शर्मा सहित अन्य नगरवासी उपस्थित थे।