आम तौर पर होली के पहले मुर्गों के दाम में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है पर इस समय इनके दाम काफी घट गए है। मुर्गा 30 रुपए किलो मिलने लगा है, जो एक माह पहले 120 रुपए तक मिलता था। इस समय मुर्गे को काटकर 40 रुपए में दिया जा रहा है, जो एक माह पहले 140 रुपए था।
यह भी पढ़ें
डकैती, आठ से दस नकाबपोशों ने मध्य रात्रि दिया घटना को अंजाम, मारपीट कर सोने-चांदी समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान लेकर भागेबाजार में मुनगा जैसी कई सब्जियों के दाम इस समय मिल रहे चिकन से अधिक है। सब्जी मार्केट में बताया मुनगा 100 रुपए किलो चल रहा है यह बात भी सच है कि कोरोना की वजह से मुर्गा व मटन का दाम घट गया है। हरी सब्जियों के दाम बढऩे लगे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें कोरोना वायरस के चलते मुर्गों को जिंदा दफनाते हुए दिखाया गया था। इस बारे में मुर्गी फार्म संचालक अमित थवाईत का कहना है कि अफवाह के कारण लोग इसे खाने में घबरा रहे हैं। एक ओर चिकन के दाम घटने से चिकन प्रेमियों में उत्साह तो है लेकिन साथ ही उनमें कोरोना का भय बना हुआ है। इससे चिकन प्रेमी भी मुर्गे खाने से बच रहे हैं।