सामूहिक आत्महत्या मामले में पुरानी बस्ती में रविवार को एक ही परिवार के पति-पत्नी व दो पुत्र सहित चार लोगों की अर्थी एक साथ उठी तो पूरे मोहल्ले के साथ शवयात्रा को देखने वाले लोगों की आंखें भी नम हो गई। 30 अगस्त को जहर पीकर कांग्रेस नेता पंचराम यादव के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी।
रविवार को देर शाम चारों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद रविवार की देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में पूरे शहरवासी उमड़ पड़े। इस दौरान चर्चा भी हो रही थी कि पंचराम यादव सहज, सरल स्वभाव होने के कारण आखिर उन्होंने अपने दो बेटों व पत्नी के साथ सामूहिक खुदकुशी क्यों की।
भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल
इस दौरान भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। मृतक पंचराम के भतीजे ने चारों को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान घर के पास और शवयात्रा में एक हजार से अधिक लोग उमड़ पड़े। कोई भी घटना के अगले दिन तक यह विश्वास करने को (Congress Leader Suicide) तैयार नहीं था कि एक दिन पहले तक खिलखिलाने वाला पूरा परिवार खामोश हो गया। सभी लोगों में इस बात के चर्चे रहे कि आखिर पंचराम और उनकी पत्नी दिनेश नंदनी ने बेटा नीरत व सूरज के साथ ऐसा कदम कैसे और क्यों उठा लिया। पूरा परिवार ने मौत को गले लगा लिया। यह भी पढ़ें
Bhilai Jawan Suicide: SSB कॉन्स्टेबल ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, मौत…2 दिन पहले CRPF जवान ने किया था सुसाइड
अब केवल उसकी बेटी बची हुई, जिसकी शादी भी हो गई। इससे मौत का कारण भी पता नहीं चला पा रहा है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि पंचराम के दोनों पुत्र नीरज व सूरज आपस में राम लक्ष्मण जैसे रहते थे। साथ ही कोई नशा सहित अन्य काम नहीं करते थे। पंचराम सुबह 6 नहा धोकर पूजा पाठ सामने शिव मंदिर करके बैठे थे। पूरा परिवार सुबह खिलखिलाने वाला अचानक खामोश कैसे हो गया, मोहल्लेवासियों को यकीन नहीं हो रहा है। फिलहाल पुलिस भी तलाश में जुटी हुई है।पंचराम व पत्नी की तबियत बार-बार बिगड़ती रही
मोहल्लेवासियों की माने तो पंचराम व उसकी पत्नी की तबियत खराब होते रही है। साल भर पहले पंचराम का एक बड़ा ऑपरेशन भी हुआ था। लेकिन इसके बावजूद पंचराम कभी हार मानने (Congress Leader Suicide) वाले व्यक्ति नहीं थे। वे छोटे-मोटे वाद विवाद को ऐसे ही निपटा देते थे। इतना बड़ा खौफनाक कदम क्यों उठाया, जानकारी ही नहीं है।संयुक्त कलेक्टर व एसडीएम पहुंचे जांच करने तो घर में मिला पेट्रोल व कीटनाशक दवा
घटना के बाद रविवार की दोपहर ढाई बजे के करीब संयुक्त कलेक्टर व एसडीएम मामले की जांच के लिए पहुंचे। जांच के दौरान उन्हें आशंका थी कि कहीं पंचराम ने सुसाइड नोट छोड़ा होगा। लेकिन ऐसा कुछ मिला नहीं। इस दौरान पुलिस के द्वारा घर को सील किया गया था, जिसे अफसरों की टीम ने खोलकर फिर से जांच की और फिर से सील किया। इस दौरान घर के अंदर बॉटल में एक लीटर पेट्रोल व दो कीटनाशक दवा के डिब्बे मिले। इस दौरान मौके पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही। यह भी पढ़ें