CG News: यूपी के दोनों आरोपियों को जेल
मौके पर आरोपी जितेन्द्र कुमार संकवार निवासी सत्ती पोस्ट भोगनी थाना सत्ती जिला कानपुर यूपी द्वारा तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार की और अपने साथी गुलजार अहमद के साथ अपने एक अन्य साथी के कहने पर उक्त वाहन को लेकर पामगढ़ जाने वहां से वाहन में 20 नग मवेशी लोड कराया। तथा 10 हजार
रुपए खर्च के लिए देकर तथा हेल्पर को 1000 रुपए भत्ता दिया।
आरोपी से हुई पूछताछ
पुलिस ने उक्त आईसर वाहन तथा 20 नग भैस-भैसा नगदी रकम 10 हजार रुपए एक नग मोबाईल, चालक लायसेंस को पेश करने तथा आरोपी गुलजार अहमद आजाद चौक श्यामली यूपी के द्वारा मोबाईल को पेश करने पर समक्ष गवाहों के बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध घटित करना पाए जाने से दोनों
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में डीएसपी अनिल कुर्रे, सिटी कोतवाल प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, शाहबाज, प्रधान आर. राजकुमार चंद्रा, मोहन साहू, बाल्मीकि राठौर का योगदान रहा।