scriptChhattisgarh News: ट्रक में हो रहा था ये अवैध काम, जब पुलिस ने की जांच तो देखकर उड़े होश, दो गिरफ्तार | Chhattisgarh News: Two smugglers arrested with 20 cattle, sent to jail | Patrika News
जांजगीर चंपा

Chhattisgarh News: ट्रक में हो रहा था ये अवैध काम, जब पुलिस ने की जांच तो देखकर उड़े होश, दो गिरफ्तार

Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा में पुलिस ने 20 मवेशियों के साथ दो तस्कारियो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

जांजगीर चंपाAug 27, 2024 / 01:13 pm

Shradha Jaiswal

korba
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पुलिस ने मवेशी तस्करों को पकड़ा लिया है। तस्करों के कब्जे से 20 नग भैस व भैसा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से कंटेनर वाहन व बाइक को भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। जांजगीर पुलिस को मुखबीर सुचना मिली कि एक वाहन में मवेशियों को भरकर ले जा रहा है। जिसकी सूचना पर घेराबंदी कर मुनुन्द मोड़ फोरलेन में वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएस 8825 को रोककर चालक से पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: CM साय ने मितानिन दीदियों के साथ किए भोजन, लाल भाजी, जिमीकांदा समेत छत्तीसगढ़ी व्यंजन का चखा स्वाद…देखें Photos

CG News: यूपी के दोनों आरोपियों को जेल

मौके पर आरोपी जितेन्द्र कुमार संकवार निवासी सत्ती पोस्ट भोगनी थाना सत्ती जिला कानपुर यूपी द्वारा तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार की और अपने साथी गुलजार अहमद के साथ अपने एक अन्य साथी के कहने पर उक्त वाहन को लेकर पामगढ़ जाने वहां से वाहन में 20 नग मवेशी लोड कराया। तथा 10 हजार रुपए खर्च के लिए देकर तथा हेल्पर को 1000 रुपए भत्ता दिया।

आरोपी से हुई पूछताछ

पुलिस ने उक्त आईसर वाहन तथा 20 नग भैस-भैसा नगदी रकम 10 हजार रुपए एक नग मोबाईल, चालक लायसेंस को पेश करने तथा आरोपी गुलजार अहमद आजाद चौक श्यामली यूपी के द्वारा मोबाईल को पेश करने पर समक्ष गवाहों के बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध घटित करना पाए जाने से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में डीएसपी अनिल कुर्रे, सिटी कोतवाल प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, शाहबाज, प्रधान आर. राजकुमार चंद्रा, मोहन साहू, बाल्मीकि राठौर का योगदान रहा।

Hindi News / Janjgir Champa / Chhattisgarh News: ट्रक में हो रहा था ये अवैध काम, जब पुलिस ने की जांच तो देखकर उड़े होश, दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो