पुलिस जांच कर रही है कि महुआ शराब थी कि शराब में मिलाकर कुछ पिलाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक आसपास के ढाबों में काम करता था। सारागांव थाना क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है। लगातार शिकायत होने के बाद भी पुलिस के लंबे हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे है । कार्रवाई के नाम पर फोरलेन के होटल-ढाबों में छापा मार कर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर ली जाती है। वही गांव के अंदर महुआ शराब खुलेआम बिक रही है।
क्षेत्र के कमरीद, अफरीद, मुड़पार, रोहदा, सरवानी सहित सारागांव थाना के आस पास अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय है। गांवों में अवैध शराब बिक्री के कारण बच्चे, युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। साथ ही गांव से बाहर के लोग भी शराब पीने आ रहे हैं जिसके चलते गांव में हमेशा डर बना रहता है,कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। इस वजह से गांव में हमेशा अशांति का माहौल बना रहता है। अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी थाना प्रभारी अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं ।