यह भी पढ़ें
अमित शाह ने कोंडागांव में ली बीजेपी नेताओं की बैठक, लोकसभा चुनाव जीत के लिए बनी रणनीति
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला चुनाव देश को पूर्ण विकसित और भारत माता को विश्व गुरु बनाने वाला चुनाव है। इसके अलावा उन्होंने 370, सर्जिकल स्ट्राइक, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार की सफलता गिनाई। उन्होंने कहा कि, 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हम दुनिया के तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत बन जाएंगे। यह भी पढ़ें
Amit Shah visit Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, CM साय सहित अन्य नेताओं ने किया स्वागत, देखें photos
– अर्थतंत्र को मोदी आगे लेकर गए। पहले 11वें नंबर पर थे, आज पांचवें पर हैं। एक बार और मोदी जी को ला दो हम तीसरे स्थान पर पहुंच जायेंगे।– छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दुनिया में पहुंचाने और एक अलग पहचान दिलाने का काम मोदी की सरकार ने किया।
– 370 का नासूर कश्मीर में हमेशा परेशान करता था। मोदी ने इसे समाप्त कर दिया और कश्मीर को भारत से हमेशा-हमेशा के लिए जोड़ दिया।
– जो वादा मोदी ने किया है, वह पत्थर की लकीर है। सभी गारंटी छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा करेगी।
– छत्तीसगढ़ तो भगवान श्री राम का ननिहाल है, 500 साल से प्रभु श्री राम विराजमान नहीं हो पा रहे थे, 75 साल से अवरोध रहा है लेकिन 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर मोदी जी ने इस काम को पूरा कर दिखाया।
– तीसरी बार आप सब मिलकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ, देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे और विकसित बनाएंगे।