bell-icon-header
जांजगीर चंपा

CG Election 2023: 400 गाड़ियां होंगी अधिग्रहित, पहली बार जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग

CG Election News: दूसरे चरण में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिले में यात्री बसें, ट्रक, स्कूली बसें, चारपहिया वाहनों समेत करीब 400 गाड़ियां जिला परिवहन विभाग के द्वारा अधिग्रहित की जाएंगी।

जांजगीर चंपाNov 08, 2023 / 11:28 am

योगेश मिश्रा

CG Election 2023: 400 गाड़ियां होंगी अधिग्रहित, पहली बार जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग

जांजगीर-चांपा। CG Election News: दूसरे चरण में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिले में यात्री बसें, ट्रक, स्कूली बसें, चारपहिया वाहनों समेत करीब 400 गाड़ियां जिला परिवहन विभाग के द्वारा अधिग्रहित की जाएंगी। वाहन अधिग्रहण की प्रक्रिया 14 नवंबर को दोपहर से शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023: दिव्यांग-वृद्धों ने किया मतदान

सेक्टर प्रभारियों, उड़न दस्ता, मतदान दल, पुलिस फोर्स के लिए इन अधिग्रहित वाहनों का उपयोग जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने किया जाएगा।
इधर विधानसभा चुनाव में पहली बार अधिग्रहित की गई वाहनों की जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इलेक्शन कमेटी के निर्देश पर जिले में अधिग्रहित की जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने का काम भी परिवहन विभाग से शुरू कर दिया है। इसके लिए शासन से परिवहन विभाग को जीपीएस सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। जीपीएस सिस्टम से वाहन कितने समय रवाना होगी, किन-किन रूटों से होकर गुजरेगी, कब पहुंची, रवागनी कब हुई, सबकी ऑनलाइन निगरानी स्टेट लेबल से जिला स्तर पर अफसर करते रहेंगे। 13 नवंबर तक मतदान दल और सेक्टर अफिसर्स को लाने-जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा दिए जाएंगे। अफसरों के मुताबिक सुरक्षा बल, मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वहां से लाने के लिए 180 यात्री बसें, 110 चारपहिया वाहनें, 19 ट्रक और 40 पिकअप वाहन समेत 400 वाहन अधिग्रहित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: cg election 2023 रमन का दावा पहले चरण की 20 सीटों में 15 से 18 सीटें भाजपा जीतेगी

चार दिनों तक यात्रियों को हो सकती है परेशानी…

करीब 180 बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें स्कूली बसों के अलावा यात्री बसें भी शामिल रहेंगी। वाहनों का अधिग्रहण 14 नवंबर से शुरू हो जाएगा जो मतदान तिथि 17 नवंबर तक रहेगी। ऐसे में चार दिनों तक आम यात्रियों को यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस दौरान छठ पूजा जैसे त्योहार भी हैं। इसी तरह स्कूली वाहनें भी अधिग्रहित होंगी। ऐसे में स्कूल प्रबंधनों को भी बच्चों को लाने-ले जाने में परेशानी हो सकती है। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की मतदान की तैयारियों में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।
पुलिस फोर्स के लिए 60 गाड़ियां….

चुनाव के लिए जिले में पुलिस फोर्स को करीब 60 गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें 40 बड़ी बसें, 19 ट्रक और 40 पिकअप वाहन भी रहेंगे। जिले के अलावा बाहरी जिलों भी गाड़ियां रिजर्व में रखने के लिए अधिग्रहित की जाएंगी ताकि वाहनों की कमी न हो। इस दौरान यात्रियों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए लोग सतर्क हो जाएं।
29 हजार 167 युवा पहली बार डालेंगे वोट

इस विधानसभा चुनाव में पहली बार जिले में 29 हजार 167 युवा अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। 18 से 19 वर्ष आयु के युवा मतदाताओं की संख्या देखे तो 30 अक्टूबर 2023 तक की स्थिति में अकलतरा विधानसभा में 9292, जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में 9313 और पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10562 है। इसी तरह जिले में कुल मतदाताओं की 7 लाख 93 हजार 696 हैं। इनमें पुरुष मतदाता 4 लाख 2957, महिला मतदाता 3 लाख 90 हजार 720 और तृतीय ***** मतदाताओं की संख्या 19 है।
300 गाड़ियां सक्ती जिले में होगी अधिग्रहित

सक्ती जिले में भी विधानसभा चुनाव के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियां मिलाकर 314 गाड़ियां अधिग्रहित की जाएगी। इनमें 174 बस, 130 चारपहिया वाहन शामिल हैं। 10 बसें पुलिस फोर्स के लिए अधिग्रहित की जाएगी। गाड़ियां रिजर्व भी रखी जाएंगी। मतदान की तैयारियों में प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023: भितरघात से कुछ सीटों के प्रत्याशी परेशान, प्रचार के लिए दूसरे सीट से बुलवा रहे भीड़

वाहनों की जरूरत
यात्री बस 220

चारपहिया वाहन 110

ट्रक 19
पिकअप 40

Hindi News / Janjgir Champa / CG Election 2023: 400 गाड़ियां होंगी अधिग्रहित, पहली बार जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.