bell-icon-header
जांजगीर चंपा

२७० लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जब्त

शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब २७० लीटर व ४५०० किलोग्राम लहान विशेष टीम द्वारा बरामद किया गया।

जांजगीर चंपाJan 04, 2023 / 09:24 pm

Ashish Tiwari

sharab jabt

शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब २७० लीटर व ४५०० किलोग्राम लहान विशेष टीम द्वारा बरामद किया गया। इसमें पार्षद के घर से ५० लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है। आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई से शराब माफिय़ाओं मे भय का माहौल है। २ आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।
एसपी विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक द्वारा अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए विशेष संयुक्त दल का गठन किया गया है। आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। जिसके तहत थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम राहौद सबरिया डेरा से चार अलग-अलग प्रकरणों में आरोपी पार्षद पत्नी पूर्णीमा गोंड और मयाशंकर गोंड से 50-50 लीटर महुआ शराब बरामद कर छग आबकारी अधिनियम की 34 (2) के तहत प्रकरण कायम किया गया। इसके साथ ही तालाब व नहर किनारे से 55लीटर महुआ शराब व 2000 महुआ लाहन और 45 लीटर महुआ शराब व 1200 महुआ लाहन बरामद कर छग आबकारी अधिनियम की 34 (2) 34 (1) च के तहत प्रकरण कायम किया गया। थाना पामगढ क्षेत्र के ग्राम भैंसो में नाले के पास से कुल 70 लीटर महुआ शराब व 1300 महुआ लाहन बरामद कर छग आबकारी अधिनियम की 34 (2) 34 (1) च के तहत प्रकरण कायम किया गया। ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार अवैध महुूआ शराब की बिक्री हो रही है। इसको लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद आबकारी व पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया और कार्रवाई की गई। शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब २७० लीटर व ४५०० किलोग्राम लहान विशेष टीम द्वारा बरामद किया गया।
———–

Hindi News / Janjgir Champa / २७० लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.