bell-icon-header
जम्मू

वाहन चालकों की हड़ताल से कश्मीर में पेट्रोल पंपाें पर लगी कतारें

देशभर में वाहन चालकों की हड़ताल का असर जम्मू-कश्मीर में खासकर घाटी में देखने को मिल रहा है।

जम्मूJan 02, 2024 / 09:59 pm

Ram Naresh Gautam

1/10

श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम, बड़गाम, शोपियां आदि जिलों में लोग पेट्रोल, डीजल की राशनिंग करते भी देखे जा रहे हैं।

2/10

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने मंगलवार को कहा कि घाटी में लगभग एक महीने के लिए पेट्रोल, डीजल, केरोसिन (मिट्टी तेल) और एलपीजी का पर्याप्त भंडार है।

3/10

केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लोग वाहनों और बोतलों के साथ पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर अफरातफरी का माहौल पैदा न करें।

4/10

बिधूड़ी ने कहा कि वाहनों और बोतलों के साथ पेट्रोल पंप पर लोगों के पहुंचने से अफरातफरी मच जाएगी।

5/10

उन्होंने कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश में पेट्रोल, केरोसिन और एलपीजी की कोई कमी नहीं है।

6/10

उन्होंने कहा, “हमारे पास कश्मीर में लगभग एक महीने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सहित आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है।”

7/10

संभागीय आयुक्त ने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि शांत रहना चाहिए।

8/10

उन्होंने कहा, “ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का कश्मीर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

9/10

ट्रांसपोर्टरों से बातचीत चल रही है।

10/10

कश्मीर का संभागीय प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोगों को सर्दियों के दौरान पेट्रोल और एलपीजी सहित आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न हो।”

Hindi News / Photo Gallery / Jammu / वाहन चालकों की हड़ताल से कश्मीर में पेट्रोल पंपाें पर लगी कतारें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.