पुलिस महानिरीक्षक एसएस खंडारे ने इसका आदेश जारी किया। इसके साथ ही साइन बोर्ड, विभागीय वाहन, लेटर हेड, आधिकारिक स्टेशनरी, स्टैंप और अन्य वस्तुओं पर जहां कहीं भी जेएंडके पुलिस लिखा गया है, उसे तत्काल बदलकर लद्दाख पुलिस लिखने को कहा गया है। आदेश के अनुसार अब पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी अपनी वर्दी पर जेएंडके पुलिस यूनिफार्म के कॉलर प्रतीक का इस्तेमाल नहीं करेगा।
उपराज्यपाल प्रशासन की मंजूरी के बाद पुलिस मुख्यालय ने जेएंडके पुलिस का नाम हटाकर लद्दाख पुलिस करने का आदेश जारी किया गया है। सभी वस्तुओं पर नाम और वर्दी के प्रतीक को पूरी तरह बदलने में एक माह का समय लग सकता है।- एसएस खंडारे, आईजी, लद्दाख पुलिस