जम्मू

लद्दाख को मिला अपना पुलिस बल, सब कुछ होगा जम्मू-कश्मीर पुलिस से अलग

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) से अलग होकर केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख (Ladakh News) के लिए यह बड़ी उपलब्धि (Ladakh Police) है…

जम्मूMay 25, 2020 / 07:56 pm

Prateek

लद्दाख को मिला अपना पुलिस बल, सब कुछ होगा जम्मू-कश्मीर पुलिस से अलग

योगेश सगोात्रा
जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पुलिस विभाग का आधिकारिक नाम अब लद्दाख पुलिस हो गया है। जम्मू और कश्मीर के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद पिछले साल 5 अगस्त को गठित किए गए लद्दाख के केंद्र को अपना स्वयं का पुलिस बल और नामकरण सौंपा गया है।

 

पुलिस महानिरीक्षक एसएस खंडारे ने इसका आदेश जारी किया। इसके साथ ही साइन बोर्ड, विभागीय वाहन, लेटर हेड, आधिकारिक स्टेशनरी, स्टैंप और अन्य वस्तुओं पर जहां कहीं भी जेएंडके पुलिस लिखा गया है, उसे तत्काल बदलकर लद्दाख पुलिस लिखने को कहा गया है। आदेश के अनुसार अब पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी अपनी वर्दी पर जेएंडके पुलिस यूनिफार्म के कॉलर प्रतीक का इस्तेमाल नहीं करेगा।

उपराज्यपाल प्रशासन की मंजूरी के बाद पुलिस मुख्यालय ने जेएंडके पुलिस का नाम हटाकर लद्दाख पुलिस करने का आदेश जारी किया गया है। सभी वस्तुओं पर नाम और वर्दी के प्रतीक को पूरी तरह बदलने में एक माह का समय लग सकता है।- एसएस खंडारे, आईजी, लद्दाख पुलिस

Hindi News / Jammu / लद्दाख को मिला अपना पुलिस बल, सब कुछ होगा जम्मू-कश्मीर पुलिस से अलग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.