scriptRajasthan New Districts: तबादलों की लिस्ट आते ही नए जिलों को लेकर क्यों मचा बवाल? आमरण अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री | rajasthan new districts former minister sukhram vishnoi hunger strike amid reports of cancellation of sanchore district | Patrika News
जालोर

Rajasthan New Districts: तबादलों की लिस्ट आते ही नए जिलों को लेकर क्यों मचा बवाल? आमरण अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री

Rajasthan New Districts: राजस्थान में नवगठित जिलों को रद्द करने की अफवाहों के बीच पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई आज से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बिश्नोई ‘सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति’ के बैनर तले अनशन कर रहे हैं।

जालोरSep 25, 2024 / 12:11 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan New Districts: राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत की सरकार के समय बनाए गए 17 नए जिलों को लेकर सियासी उबाल जारी है। अब ताजा मामला सांचौर को लेकर सामने आया है, जहां नवगठित जिले को रद्द करने की अफवाहों के बीच पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई आज से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि IPS अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट आने के बाद से ही सांचौर में बवाल मचा हुआ है।
दरअसल, अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे और सांचौर के पूर्व विधायक सुखराम बिश्नोई ‘सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति’ के बैनर तले आमरण अनशन कर रहे हैं।

सुखराम बिश्नोई ने दी ये जानकारी

सांचौर के पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे सुखराम बिश्नोई ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर मैं कल सुबह 11 बजे से सांचौर जिला कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने जा रहा हूं। सांचौर जिले को बरकरार रखने व सांचौर जिलेवासियों के मान-सम्मान के खातिर मैं अंतिम सांस तक संघर्ष का प्रण लेता हूं।
यह भी पढ़ें

सीपी जोशी ने ओम बिरला को लिखी चिट्ठी तो डोटासरा बोले- चमचागिरी करने की लगी होड़…राहुल गांधी से है ये कनेक्शन

तबादलों की लिस्ट आते ही मचा बवाल

गौरतलब है कि भजनलाल सरकार ने तीन दिन पहले IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। तबादलों की इस लिस्ट में सांचौर जिले के पुलिस अधीक्षक को हटाकर जालोर जिले के SP को ही सांचौर का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया था। इस घटना के बाद से ही सांचौर की जनता को जिले के रद्द होने का डर सताने लगा है। वहीं सांचौर जिले को रद्द करने की अफवाह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

मदन राठौड़ ने दिया था ये बयान

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी जिलों को लेकर एक बयान दिया था, उस समय भी इस मामले पर विवाद हुआ था। उस समय भी पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने राठौड़ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिना स्टडी बेतुका बयान दे रहे हैं। सांचौर जिला है और जिला रहेगा। किसी भी तरह की छेड़खानी की तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और अंतिम दम तक संघर्ष कर जिले को यथावत रखेंगे।

Hindi News / Jalore / Rajasthan New Districts: तबादलों की लिस्ट आते ही नए जिलों को लेकर क्यों मचा बवाल? आमरण अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो