यह भी पढ़ेंः
शादी के दिन दुल्हन के कमरे में घुस गया चौदह साल का लड़का, अंदर के हालात देखकर हिल गया पूरा परिवार… दरअसल जालोर जिले के रतनपुरा इलाके में बुधवार देर रात सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 27 साल के तुलसाराम और 25 साल की उसकी बहन पूजा की मौत हो गई। पूजा की मासूम बेटी सरोज को भी चोटें आई। तुलसाराम अपनी बहन पूजा के साथ अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। वह गुजरात के सूरत में एक फैंसी स्टोर में काम करता था और वहां से शादी के लिए जालोर आया था।
यह भी पढ़ेंः
वो खड़ी देखती रह गई, उसके सामने ही उतार दिया होने वाले दूल्हे को मौत के घाट… ये थी वजह शादी में शामिल होने से पहले एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। भाई और बहन की जान चली गई। परिवार को पता चला तो मातम छा गया। अगले ही दिन गुरुवार को शादी सम्पन्न हुई, लेकिन सिर्फ पंद्रह मेहमानों के साथ। सबकी आंखों में आंसू थे। दूल्हा अपने आंसू नहीं छुपा पा रहा था, दुल्हन भी रोए जा रही थी। गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया है। शादी के बाद होने वाले तमाम रीत रिवाज भी सूक्ष्म कर दिए गए हैं। परिवार में मातम पसरा हुआ है।