bell-icon-header
जालोर

New Districts in Rajasthan: जिला बचाने के लिए केकड़ी-सांचौर रहे बंद, शाहपुरा में रैली तो गंगापुरसिटी में धरना

New Districts in Rajasthan: शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर वाहन रैली निकाली गई। रैली में भाजपा-कांग्रेस समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

जालोरSep 29, 2024 / 07:48 am

Rakesh Mishra

New Districts in Rajasthan: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय गठित 17 नए जिलों के परीक्षण का मामला फिलहाल कैबिनेट सब कमेटी के पास है। जिले घटेंगे या बढ़ेंगे इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही जिलों को यथावत रखने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। शनिवार को केकड़ी और सांचौर बंद रहे। वहीं, शाहपुरा में वाहन रैली निकाली गई और गंगापुरसिटी में धरना दिया गया। इस दौरान सरकार को चेतावनी दी गई है कि नए जिलों के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी।

सांचौर- पूर्व मंत्री की हड़ताल समाप्त

जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर सांचौर पूरी तरह से बंद रहा। इधर, जिला यथावत रखने की मांग को लेकर चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने अनशन समाप्त कर दिया। बिश्नोई ने कहा कि सरकार की नीयत में यदि जिले को लेकर मन में कोई खोट नहीं है तो सांचौर जिले को लेकर गारंटी दें। पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई भी शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन देकर जिला यथावत रखने की मांग की।

शाहपुरा- वाहन रैली निकाली

शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर वाहन रैली निकाली गई। रैली में भाजपा-कांग्रेस समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। लोगों का कहना है कि जिस तरह से शाहपुरा कलक्टर से वित्तीय प्रभार वापस लेकर भीलवाड़ा कलक्टर को दिया गया है। इससे आशंका है कि कहीं जिला समाप्त नहीं कर दिया जाए।

केकड़ी- स्कूलों में छुट्टी, स्वेच्छा से रखा बंद

केकड़ी जिले को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर शहर में बंद का व्यापक असर देखा गया। निजी शिक्षण संस्थानों ने बच्चों की छुट्टी कर दी। वकीलों ने शहर में घूम-घूम कर प्रतिष्ठानों को बंद कराया। हालांकि अधिकांश व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं, कलक्ट्रेट के बाहर चल रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।

गंगापुरसिटी पर कैंची चलाना चाहते हैं सीएम: रामकेश

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना की अगुवाई में जिला बचाओ संघर्ष समिति ने शनिवार को धरना दिया। धरने के पश्चात मीना ने कहा कि अगर भाजपा का विधायक बनने से जिला निरस्तीकरण रुक सकता है तो मैं एक मिनट में इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि जिले कम करने की बजाय और जिले बना दो, कौन मना कर रहा है। उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री हमारे संभाग के ही हैं, लेकिन अपने संभाग के ही गंगापुरसिटी जिले पर कैंची चलाना चाहते हैं। यह नई कैंची वे कोरिया से लेकर लौटें हैं।
यह भी पढ़ें

Sanchore Protest: बंद का दिखा असर, कई जगह चक्का जाम…स्कूलों पर जड़े ताले; सुखराम बिश्नोई की बिगड़ी तबियत

संबंधित विषय:

Hindi News / Jalore / New Districts in Rajasthan: जिला बचाने के लिए केकड़ी-सांचौर रहे बंद, शाहपुरा में रैली तो गंगापुरसिटी में धरना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.