जालोर

Jalore News: सुबह ममेरे भाई ने शादी की रस्में निभाईं, शाम को घर पहुंची भाई-बहन की अर्थी, मातम में बदलीं खुशियां

शादी और विदाई के बाद परिजनों को भाई-बहन की मौत का समाचार दिया गया। इसके बाद जैसे ही दोनों के शव घर पहुंचे तो चीख पुकार मच गई।

जालोरNov 30, 2024 / 02:48 pm

Rakesh Mishra

Jalore Accident: जालोर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भाई और बहन दोनों की मौत हो गई थी। दोनों भाई-बहन शादी समारोह में शरीक होने के लिए भैंसवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान एक कार से हुई टक्कर के बाद भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में जालोर के राजेंद्र नगर निवासी तुलसाराम (28) पुत्र प्रकाश कुमार अपनी बहन पूजा पत्नी जितेंद्र कुमार की जान चली गई थी।
दरअसल पूजा अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए जालोर के भैंसवाड़ा जा रही थी। इस हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया, लेकिन अगले ही दिन ममेरे भाई की शादी थी। ऐसे में शादी को टालना संभव ना था। इसके बाद बुजुर्ग रिश्तेदारों ने सादगी से शादी की रस्में करने का फैसला लिया। तुलसाराम के माता-पिता को भी हादसे की जानकारी नहीं दी गई। अगले दिन बेहद सादगी के साथ शादी की रस्में पूरी की गईं और दुल्हन की विदाई हुई।

घर में मचा कोहराम

शादी और विदाई के बाद परिजनों को दोनों की मौत का समाचार दिया गया। इसके बाद जैसे ही भाई-बहन के शव घर पहुंचे तो चीख पुकार मच गई। सुबह शादी की रस्में निभाई गईं और शाम को भांजे-भांजी का अंतिम संस्कार करना पड़ा। ऐसे में सभी के सब्र का बांध टूट गया। बता दें कि हादसे के वक्त पूजा की बेटी भी साथ थी, लेकिन मासूम इस हादसे में बाल-बाल बच गई। लेटा से कानीवाड़ा और आहोर की तरफ जाने वाले रोड पर हादसे की अक्सर संभावना रहती है। यहां तिराहा है, ऐसे में इस जगह पर कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: जालोर में दर्दनाक हादसा, स्कूल की दीवार ढहने से मजदूर दबे, 3 की मौत

Hindi News / Jalore / Jalore News: सुबह ममेरे भाई ने शादी की रस्में निभाईं, शाम को घर पहुंची भाई-बहन की अर्थी, मातम में बदलीं खुशियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.