bell-icon-header
जैसलमेर

जैसलमेर में मुखर हुए विरोध के स्वर, नारेबाजी कर जताया रोष

जम्मू-कश्मीर में कटरा से शिव खोड़ी जाते श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाने की आतंकियों के किए गए कायराना हमले के खिलाफ जैसलमेर के हनुमान चौराहा पर गांधी प्रतिमा के सामने बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

जैसलमेरJun 12, 2024 / 09:11 pm

Deepak Vyas

जम्मू-कश्मीर में कटरा से शिव खोड़ी जाते श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाने की आतंकियों के किए गए कायराना हमले के खिलाफ जैसलमेर के हनुमान चौराहा पर गांधी प्रतिमा के सामने बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई व आतंक के प्रतीक के तौर पर पुतला फूंका गया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ भाटी ने बताया देशवासियों को स्तब्ध करने वाले इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। विहिप के जिलामंत्री लालूसिंह सोढ़ा ने कहा कि देश पाकिस्तान पोषित आतंकी घटनाओं का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या करने की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। विहिप जिला उपाध्यक्ष कंवराजसिंह राठौड़ ने कहा कि देश में नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दु:साहसकर आतंकियों ने देश की सम्प्रभुता को चुनौती दी है। राष्ट्रपति से मांग की गई है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक व कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें। विरोध प्रदर्शन में नटवर व्यास, मधुसूदन व्यास, संजय दयाल, ललित पुरोहित, चौथसिंह, मनोहर पुरोहित, सुनील पालीवाल, अरविंदसिंह, सुरेंद्र जोशी, भूपत गोस्वामी, विक्रमसिंह तेजमालता, विमल गोपा, मुकंदसिंह, भवानीसिंह, गोपीकिशन सोनी, घनश्याम चूरा सहित बड़ी संख्या में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में मुखर हुए विरोध के स्वर, नारेबाजी कर जताया रोष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.