bell-icon-header
जैसलमेर

Video: जैसलमेर में राष्ट्रीय सुरक्षा माह का वाहन रैली के साथ आगाज

-उपखण्ड अधिकारी ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
 

जैसलमेरJan 15, 2024 / 08:37 pm

Deepak Vyas

Video: जैसलमेर में राष्ट्रीय सुरक्षा माह का वाहन रैली के साथ आगाज

राज्य सरकार व परिवहन विभाग की और से सडक़ सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता व दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से 15 जनवरी से राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान आगामी 14 फरवरी तक चलेगा। जिले में सोमवार 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर हनुमान चौराहा गांधी मूर्ति से वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली को उपखंड अधिकारी रामस्वरूप चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक एससी एसटी सेल धर्मेन्द्र, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, शहर कोतवाल सत्य प्रकाश, यातायात प्रभारी निश्चल कुमार उपस्थित थे। इस सडक़ सुरक्षा चेतना वाहन रैली के दौरान यातायात पुलिस कर्मी दुपहिया वाहन पर सडक़ सुरक्षा से ओत प्रोत नारों की तख्तियां लगाते हुए शरीक हुए एवं रैली के माध्यम से आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया। वाहन रैली हनुमान चौराहा से नीरज बस स्टैंड, नगरपरिषद कार्यालय, गड़ीसर चौराहा होते हुए गांधी कॉलोनी से गुजरी। जिला परिवहन अधिकारी बोहरा ने बताया कि सडक़ सुरक्षा माह की थीम युवा वर्ग को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर केंद्रित रहेगी।

Hindi News / Jaisalmer / Video: जैसलमेर में राष्ट्रीय सुरक्षा माह का वाहन रैली के साथ आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.